वर्ल्ड कप 2019: दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच भिड़ंत आज, ये 5 खिलाड़ी बदल सकते हैं मैच का रुख
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 481 रन बनाने वाली इंग्लैंड टीम के कप्तान ने इस बार एक पारी में 500 रन बनाने की बात कही है। आज के मैच में दोनों टीमों में 5 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन पर दर्शकों की नजर रहेगी। ये खिलाड़ी किसी भी पॉइंट पर मैच का रुख बदल सकते हैं।
गुरुवार को वर्ल्ड कप 2019 का बिगुल बज चुका है। लंदन के ‘द ओवेल’ में आज मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। एक तरफ दुनिया की वन-डे रैंकिंग में नम्बर 1 इंग्लैंड और दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के धुरंधर खिलाड़ियों की मौजूदगी में आज का मैच रोमांच से भरपूर होने वाला है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 481 रन बनाने वाली इंग्लैंड टीम के कप्तान ने इस बार एक पारी में 500 रन बनाने की बात कही है।
दूसरी तरफ अपने हरफनमौला खिलाड़ियों की मौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका भी विश्वकप खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। आज के मैच दोनों टीमों में 5 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन पर दर्शकों की नजर रहेगी। आइए जानते हैं कि कौन हैं वे पांच खिलाड़ी जो किसी भी पॉइंट पर आज के मैच का रुख बदल सकते हैं।
कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका)
आईपीएल में शानदार गेंदबाजी करके 25 विकेट लेने वाला दक्षिण अफ्रीका का यह गेंदबाज वर्ल्ड कप में भी अपना जलवा कायम रखेगा। हालांकि डेल स्टेन की कमी टीम को जरूर खलेगी। इस दौरान तेज गेंदबाजी की अगुवाई कर रहे कगिसो रबाडा के ऊपर टीम को जिताने के बड़ी जिम्मेदारी होगी। अपनी तेज गति से रबाडा किसी भी पिच पर बल्लेबाजों को परेशान करना बखूबी जानते हैं।
फाफ डु प्लेसिस (दक्षिण अफ्रीका)
इन दिनों कमाल की फॉर्म में चल रहे प्रोटियाज टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस आक्रामक और रक्षात्मक दोनों परिस्थितियों में खेलना जानते हैं। आईपीएल में चेन्नई की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्होंने श्रीलंका के साथ खेले गए अभ्यास मैच में 88 रनों की शानदार पारी खेली थी। आज के मैच में फैंस को उनसे पहले ही मैच में दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
जोस बटलर (इंग्लैंड)
जोस बटलर एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनकी आक्रामक शैली से फैंस अच्छी तरह वाकिफ हैं। हाल ही में पाकिस्तान के साथ खेली गयी वन-डे सीरीज में बटलर ने शानदार पारी खेलते हुए महज 50 गेंदों में शतक जमाया था। बटलर की खासियत यह है कि वह मिडिल ऑर्डर में आकर रनगति को बढ़ाना जानते हैं और यही उन्हें अन्य बल्लेबाजों से जुदा करती है। इसे पहले भी बटलर आईपीएल में राजस्थान की तरफ से खेलकर अपने शानदार खेल का परिचय दे चुके हैं।
क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका)
पिछले कुछ मैचों में कठिन परिस्थितियों में टीम को संभालने में डी कॉक कामयाब रहे हैं। इस प्रोटियाज खिलाड़ी से भी आज के मैच में फैंस को काफी उम्मीदें होंगी। कॉक ने अब तक 106 वनडे में 14 शतकों और 21 अर्धशतकों की मदद से 4602 रन बनाए। इससे पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस की खिताबी जीत में भी डी कॉक ने अहम भूमिका निभाई थी।
जेसन रॉय (इंग्लैंड)
अफगानिस्तान के साथ खेले गए वार्मअप मैच में 89 रनों की नाबाद पारी खेलकर इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने साबित कर दिया था कि यह उद्घाटन मैच से ही विरोधी टीमों के गेंदबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। रॉय ने 76 एक दिवसीय मैचों में 8 शतक और 14 अर्धशतकों की मदद से 2938 रन बनाए हैं। आज के मैच में भी फैंस को रॉय से काफी उम्मीदें होंगी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia