रोहित शर्मा ने छोड़ा टीम इंडिया का साथ, अकेले ही पहुंचे मुंबई, देखें वीडियो
विश्व कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा पांच शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले रोहित शर्मा टीम इंडिया को छोड़कर मुंबई पहुंच चुके हैं। जबकि टीम इंडिया अभी भी इंग्लैंड के मैनचेस्टर के एक होटल में ठहरी हुई है।
वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारने के बाद से टीम इंडिया में फूट की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि टीम में दो खेमा बन गया है। वहीं विश्व कप से बाहर होने से रोहित शर्मा सबसे ज्यादा निराश दिखे। मैच के बाद उनकी कई ऐसी तस्वीरें आईं हैं जिसमें वो बेहद उदास दिख रहे हैं।
विश्व कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा पांच शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले रोहित शर्मा टीम इंडिया को छोड़कर मुंबई पहुंच चुके हैं। जबकि टीम इंडिया अभी भी इंग्लैंड के मैनचेस्टर के एक होटल में ठहरी हुई है।
13 जुलाई को रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखे गए। जबकि बाकी टीम 14 जुलाई को भारत वापस आएगी। कुछ खिलाड़ी दिल्ली, कुछ मुंबई तो कुछ अलग-अलग जगह पहुंचेंगे क्योंकि टिकटों की वजह से टीम को आने में देरी हुई है।
बता दें कि इस विश्व कप में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित ने पांच शतक और एक अर्धशतक की मदद से 600 से ज्यादा रन बनाए। हालांकि सेमीफाइनल में वो कुछ खास नहीं कर सके। इस मैच में रोहित शर्मा सहित इंडिया के टॉप तीन बल्लेबाज सिर्फ एक-एक रन ही बना पाए थे और टीम इंडिया को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- virat kohli
- Team India
- विराट कोहली
- रोहित शर्मा
- Rohit Sharma
- टीम इंडिया
- क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019
- ICC Wold Cup 2019
- मैनचेस्टर