चोट की वजह से विश्व कप से बाहर हुए धवन के लिए आया पीएम मोदी का संदेश, जानिए क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हुए क्रिकेटर शिखर धवन के जल्दी ठीक होकर मैदान पर लौटने की कामना की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हुए क्रिकेटर शिखर धवन के जल्दी ठीक होकर मैदान पर लौटने की कामना की है। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि मैदान पर आपकी कमी खलेगी लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि आप जल्दी स्वस्थ होकर मैदान पर लौटेंगे और देश की जीत में योगदान देंगे।’
इससे पहले कल धवन ने विश्व कप से बाहर होने पर ट्विटर पर एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने फैंस से खास अपील की। धवन ने कहा, 'मैं देश के लिए विश्व कप खेलना चाहता था, लेकिन दुर्भाग्य से मेरा अंगूठा समय पर ठीक नहीं हुआ। अब समय आ गया है कि मैं यहां से विदा होकर फिट हो जाऊं। एक बार फिर टीम में लौटूं। आपके समर्थन और प्यार के लिए शुक्रिया। उम्मीद है कि टीम अच्छा खेलेगी और विश्व कप जीतकर वापस आएगी। आप सबसे निवेदन है कि टीम के लिए दुआ करिए और जमकर समर्थन करिए।'
धवन अंगूठे में फ्रैक्चर की वजह से विश्व कप से बाहर हो गए हैं। पहले खबर थी कि उन्हें सिर्फ दो या तीन मैच में ही बाहर बैठना पड़ेगा, लेकिन चोट ज्यादा होने की वजह से उन्हें पूरे विश्व कप से ही बाहर होना पड़ा। धवन की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारतीय टीम में जगह दी गई है। बता दें कि धवन को नौ जून को लंदन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान बायें हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी। इस मैच में धवन ने शानदार शतकीय पारी खेली थी और मैन ऑफ द मैच भी हुए थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia