इंडिया-न्‍यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच पर बारिश का साया, जानिए अगर मैच नहीं हुआ तो किसे मिलेगा फाइनल का टिकट

पहले सेमीफाइनल मेें कल (मंगलवार) भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। यह मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। इस विश्व कप में दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे से भिडेंगी। लेकिन इस मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

क्रिकेट विश्व कप 2019 का विजेता कौन बनेगा इसका पता रविवार (14 जुलाई) को चल जाएगा। इस विश्व कप में अब सिर्फ 3 मैच खेले जाने हैं। दो सेमीफाइनल और एक फाइनल का ही मुकाबला बाकी है। पहले सेमीफाइनल में आज (मंगलवार) भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। यह मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। इस विश्व कप में दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे से भिडेंगी। लेकिन इस मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। बता दें कि ग्रुप स्‍टेज में दोनों के बीच का मैच बारिश की वजह से धुल गया था। इस वजह से दोनों को एक-एक प्वाइंट मिला था।

पहले सेमीफाइनल मैच में भी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने मैच वाले दिन भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। हालांकि तीनों नॉक आउट मैचों के लिए रिजर्व दिन रखा गया है। लेकिन, पहले सेमीफाइल के रिजर्व डे पर भी भारी बारिश होने का अनुमान है। साथ ही इस दौरान बादल छाए रहेंगे।

किसे मिलेगा फाइनल का टिकट?

ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर बारिश की वजह से मैच नहीं हो पता है तो किस टीम को विजेता घोषित किया जाएगा। दोनों में से किसे फाइनल का टिकट मिलेगा। क्योंकि इस मैच में किसी एक को विजेता घोषित किया ही जाना है। यहां टीम इंडिया को ग्रुप स्‍टेज में प्रदर्शन उसकी मदद कर सकता है। अगर बारिश की वजह से यह मैच नहीं हो पाता है तो इंडिया बिना मैच खेले ही फाइनल में चला जाएगा। क्योंकि ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया सबसे ज्यादा प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर रही थी।


ग्रुप स्टेज में इंडिया और न्यूजीलैंड

टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में शानदार खेल दिखाते हुए 9 में से 7 मैच जीतने में कामयाब रही थी। भारत का एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था, जबकि इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं न्‍यूजीलैंड को 9 में से केवल 5 में ही जीत मिली थी। तीन मुकाबला वह हार गया था। इंडिया और न्‍यूजीलैंड के बीच खेला गया मैच बारिश से रद्द हो गया था। उस मैच में दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला था। हालांकि वॉर्म अप मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को बड़ी आसानी से हरा दिया था। लेकिन ग्रुप मैच में भारत का पलड़ा भारी है।

हालांकि अगर बारिश के बावजूद मैच संभव हो पाता है तो फिर डकवर्थ लुइस सिस्‍टम (डीएलएस) लागू होगा फिर इस नियम के तहत ही लक्ष्‍य का निर्धारण होगा। ऐेसे में कोई भी टीम मैच जीत सकती है। इस विश्व कप में बारिश ने कई मैचों में खलल डाला है। कई मैच रद्द करने पड़े तो कईयों का फैसला डीएलएस नियम के तहत हुआ। भारत और पाकिस्तान का मैच भी बारिश से प्रभावित हुआ था। इस मैच में भी डीएलएस नियम काम में आया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 08 Jul 2019, 2:34 PM