बिहार में नहीं थम रहा कोरोना का कहर! करीब 2 हजार नए केस आए सामने, कुल संक्रमित 1 लाख 30 हजार के पार
बिहार में कोविड-19 के 17,728 एक्टिव मरीज हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,05,766 नमूनों की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।
बिहार में कोरोना वायरस का कहर जारी है। राज्य में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,998 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,30,848 हो गई है। प्रदेश में अब तक 1,12,445 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि मरने वालों की कुल संख्या 674 तक पहुंच गई है।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,998 मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,30,848 पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 2,749 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 1,12,445 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार का रिकवरी रेट 85.94 प्रतिशत है।
वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 17,728 एक्टिव मरीज हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,05,766 नमूनों की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 674 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। पटना जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 20,317 पहुंच गई है, जिसमें से 17,769 स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक राज्य के बेगूसराय में 5,169, भागलपुर में 5,237 तथा मुजफरपुर में 5,696 संक्रमित पाए गए हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia