कर्नाटक चुनाव: मतदान के दिन नेताओं ने नहीं छोड़ी कोई कसर, किए अलग-अलग दावे 

चुनाव प्रचार के दौरान सत्तारूढ़ कांग्रेस, बीजेपी, जेडीएस और अन्य विपक्षी पार्टियों ने कड़ी मेहनत की। चुनाव में तमाम तरह के बिगड़े बोल भी सुनाई दिए और कई मसलों को लेकर विवाद भी हुआ।

user

नवजीवन डेस्क

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है। चुनाव प्रचार के दौरान सत्तारूढ़ कांग्रेस, बीजेपी, जेडीएस और अन्य विपक्षी पार्टियों ने कड़ी मेहनत की। चुनाव में तमाम तरह के बिगड़े बोल भी सुनाई दिए और कई मसलों को लेकर विवाद भी हुआ। अब इस पूरे उपक्रम का क्या नतीजा निकलता है, यह तो 15 मई को चलेगा, लेकिन मतदान के दिन भी नेताओं ने कोई कसर नहीं छोड़ी।

बीजेपी के उम्मीदवार बी श्रीरामुलु ने मतदान करने से पहले गाय की पूजा की और उसके बाद मंदिर के दर्शन किए।

कर्नाटक चुनाव: मतदान के दिन नेताओं ने नहीं छोड़ी कोई कसर, किए अलग-अलग दावे 

जयानगर में जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने आदि चुनचुन गिरी मठ के महास्वामी से मुलाकात की। मतदान करने से पहले कुमारस्वामी ने अपनी पत्नी के साथ राजाराजेश्वरी मंदिर में पूजा भी की।

कर्नाटक चुनाव: मतदान के दिन नेताओं ने नहीं छोड़ी कोई कसर, किए अलग-अलग दावे 

बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा ने शिकारीपुरा में वोट डाला। ये सीट शिमोगा जिले में है और इसे येदियुरप्पा का गढ़ माना जाता है।

कर्नाटक चुनाव: मतदान के दिन नेताओं ने नहीं छोड़ी कोई कसर, किए अलग-अलग दावे 

पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा ने हासन में मतदान किया। हासन में पोलिंग बूथ 244 पर तकनीकी खराबी के बाद ईवीएम मशीन बदली गई है। ईवीएम खराब होने के बाद मतदाताओं ने पोलिंग बूथ पर प्रदर्शन भी किया। इसी बूथ पर एचडी देवेगौड़ा ने मतदान किया है।

कर्नाटक चुनाव: मतदान के दिन नेताओं ने नहीं छोड़ी कोई कसर, किए अलग-अलग दावे 

मतदान के बाद वरुणा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया ने अपनी पार्टी की जीत पर भरोसा जताया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं करीब डेढ़ साल से गांवों में घूम रहा हूं। जहां भी मैं गया लोगों ने कांग्रेस की सरकार पर भरोसा जताया।”

कर्नाटक चुनाव: मतदान के दिन नेताओं ने नहीं छोड़ी कोई कसर, किए अलग-अलग दावे 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बसावानगर के बूथ नंबर 108 पर अपना वोट डाला। खड़गे ने कहा, “बीजेपी इस चुनाव में 60-70 सीट से ज्यादा नहीं जीत पाएगी। भूल जाए कि उसे 150 सीटें मिलेंगी। वे सिर्फ सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं।”

कर्नाटक चुनाव: मतदान के दिन नेताओं ने नहीं छोड़ी कोई कसर, किए अलग-अलग दावे 

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने चामुंडेश्वरी में मतदान करने के बाद जेडीएस पर मतदाताओं में पैसे बांटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी जेडीएस को खुले रूप से अपना समर्थन दे रही है। दोनों दलों ने मिलकर यहां (चामुंडेश्वरी) मेरे खिलाफ एक डमी उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा है। सिद्धारमैया ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापस लौटेगी।”

कर्नाटक चुनाव: मतदान के दिन नेताओं ने नहीं छोड़ी कोई कसर, किए अलग-अलग दावे 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia