'कांग्रेस की धरोहर, देश की धरोहर', पार्टी ने अपने इतिहास पर लॉन्च की वेब सीरीज 'धरोहर'
पार्टी के खिलाफ दुष्प्रचार का मुकाबला करने के लिए, कांग्रेस ने पार्टी के इतिहास और भारत के निर्माण में इसके योगदान को दर्शाने के लिए 'धरोहर' नाम की वेब सीरीज को लॉन्च किया है।
पार्टी के खिलाफ दुष्प्रचार का मुकाबला करने के लिए, कांग्रेस ने पार्टी के इतिहास और भारत के निर्माण में इसके योगदान को दर्शाने के लिए 'धरोहर' नाम की वेब सीरीज को लॉन्च किया है। इसमें स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आजादी के बाद के 70 वर्षों में भारत के एक प्रमुख शक्ति के रूप में उभरने को दिखाया गया है। 'धरोहर' भारत में पार्टी के मजबूत इतिहास की 135 साल की विरासत, विचार को दिखाएगी, क्योंकि कांग्रेस का विचार भारत का विचार है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि कांग्रेस की धरोहर, देश की धरोहर। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस- एक विचारधारा जो हमेशा से है देश की आवाज़ रही है।
पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "कांग्रेस के लिए न केवल भारत का अतीत और वर्तमान है, बल्कि उसका भविष्य भी है। हम अपने पहले एपिसोड में कांग्रेस के गठन को दर्शाते हुए इस यात्रा की शुरुआत करते हैं।"
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन 28 दिसंबर, 1885 को हुआ था - एक ऐसा संगठन जिसने बेजुबानों को आवाज दी और भारत की आजादी की लड़ाई का नेतृत्व किया।
कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रमुख रोहन गुप्ता ने लोगों से वेब सीरीज देखने की अपील की। उन्होंने कहा, "भारत और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के इतिहास को जानेन के लिए हमारे सोशल मीडिया चैनलों पर ट्यून करें।"
कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि कांग्रेस सोशल मीडिया टूल का इस्तेमाल जनता तक पहुंचने के लिए कर रही है क्योंकि पार्टी दुष्प्रचार का शिकार रही है और अब पार्टी इसका मुकाबला करना करने के लिए अपने स्वर्णिम इतिहास को लोगों तक पहुंचेने के लिए 'धरोहर' लेकर आई है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia