राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा, क्या अब भाषण ही शासन है?
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा कि उनके भाषणों से ‘विकास’ का मुद्दा क्यों गायब है। इससे पहले उन्होंने मोदी से 10 सवाल पूछे हैं, लेकिन किसी का भी जवाब नहीं मिला।
कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए सवाल उठाया कि उनके भाषणों से 'विकास' का मुद्दा क्यों गायब है। राहुल ने 9 दिसंबर को गुजरात के पहले चरण के लिए जारी मतदान के बीच पीएम मोदी से पूछा, "इस बार प्रधानमंत्री के भाषणों से विकास गायब है। इसका कारण क्या है।"
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने एक ट्वीट कर पूछा, “गुजरात में 22 सालों से भाजपा की सरकार है। मैं केवल इतना पूछूंगा- क्या कारण है इस बार प्रधानमंत्री जी के भाषणों में ‘विकास’ गुम है? मैंने गुजरात के रिपोर्ट कार्ड से 10 सवाल पूछे, उनका भी जवाब नहीं। पहले चरण का प्रचार खत्म होने तक घोषणा पत्र जारी नहीं हुआ।“ राहुल ने आगे पूछा, तो क्या अब ‘भाषण ही शासन’ है?
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनके किसी भी प्रश्न का जवाब नहीं दिया। राहुल का यह ट्वीट चुनाव होने तक पीएम मोदी से हर रोज एक प्रश्न पूछने की रणनीति का हिस्सा है। इससे पहले एक अन्य ट्वीट में राहुल ने गुजरात के मतदाताओं से चुनाव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की थी। उन्होंने लिखा, "मतदाताओं की भागीदारी लोकतंत्र की आत्मा है। मैं पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं का स्वागत और अभिनंदन करता हूं। मैं गुजरात के लोगों से भारी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाने की अपील करता हूं।"
गुजरात में पहले चरण का मतदान शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हो गया और यह प्रक्रिया शाम पांच बजे तक जारी रहेगी। दूसरे चरण का चुनाव 14 दिसंबर को होगा। मतगणना 18 दिसंबर को होगी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Congress
- Rahul Gandhi
- Development
- Gujarat Assembly Election
- राहुल गांधी
- PM Narendra Modi
- कांग्रेस
- पीएम नरेंद्र मोदी
- गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
- विकास