राहुल का 8वां सवाल: मोदी को दिलाई उस ‘मित्र’ की याद, जिसे दे दिया था सरकारी अस्पताल

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने 8वां सवाल पूछा है कि गुजरात में यह कौन सा विकास का मॉडल है जिसमें 39 फीसदी बच्चे कुपोषण से पीड़ित हैं और 1000 में से 33 नवजात बच्चे मौत के शिकार हैं?

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, चुनाव प्रचार तीखा होता जा रहा है। ‘22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब’ के तहत राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से अब तक 7 सवाल पूछे हैं, जिसमें एक का भी जवाब उनकी तरफ से हीं आया है। एक बार फिर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ट्वीट कर नरेंद मोदी से 8वां सवाल पूछा है। गुजरात में ये कौन सा विकास का मॉडल जिसमें 39 फीसदी बच्चे कुपोषण से पीड़ित हैं और राज्य में 1000 में से 33 नवजात बच्चे मौत के शिकार हो रहे हैं।

राहुल गांधी ने गुजरात के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को लेकर भी सवाल खड़े किए और प्रदेश में लगातार महंगी होती चिकित्सा की तरफ लोगों का ध्यान दिलाया। राहुल गांधी ने अपने सवाल में भुज के उस सरकारी अस्पताल का भी जिक्र किया जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अडानी समूह को 99 साल के लिए लीज पर दे दिया गया है।

राहुल गांधी का इशारा जीके अस्पताल का तरफ था। अडानी समूह को अस्पताल लीज पर देने का वाकया 2001 में गुजरात में आए भूकंप से जुड़ा है। भूकंप में भुज का जीके अस्पताल पूरी तरह तबाह हो गया था। भूकंप के दौरान 200 डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ मलबे के नीचे दबकर जान गंवा बैठे थे।

बाद में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने वहां का दौरा किया और अस्पताल के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से 100 करोड़ रुपये का फंड जारी किया। उस पैसे से दोबारा इस अस्पताल का निर्माण करवाया गया। बाद में इसी अस्पताल को गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के ने अडानी समूह को 99 साल के लिए लीज पर दे दिया। इसे लेकर ही राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से पूछा है, “क्या यही आपके स्वास्थ्य प्रबंध का कमाल है?”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia