राहुल का पीएम मोदी पर ताजा तंज: जुमलों की बेवफाई मार गई, बाकी कुछ बचा तो...महंगाई मार गई
गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछने का सिलसिला जारी है। मंगलवार सुबह राहुल गांधी ने पीएम से देश में बढ़ती का महंगाई को लेकर सवाल किया है।
दरअसल कांग्रेस ने एक रणनीति तैयार की है, जिसके तहत राहुल गांधी रोज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक सवाल पूछ रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते हुए लिखा है कि नोटबंदी और GST के बाद लोगों को महंगाई मार गई है।
राहुल ने लिखा है, “जुमलों की बेवफाई मार गई, नोटबंदी की लुटाई मार गई, GST सारी कमाई मार गई, बाकी कुछ बचा तो महंगाई मार गई। बढ़ते दामों से जीना दुश्वार, बस अमीरों की होगी भाजपा सरकार?”
राहुल ने कुछ आंकड़ों का भी जिक्र किया है, जो देश में बढ़ती महंगाई की तरफ इशारा कर रहे हैं। इन आंकड़ों में 2014 से 2017 के बीच गैस सिलिंडर से लेकर दाल, प्याज, दूध, डीजल, टमाटर जैसी वस्तुओं के दाम दोगुने से ज्यादा बढ़ गए हैं।
राहुल गांधी के अब तक के 6 सवाल
राहुल गांधी का सबसे पहला सवाल, गुजरात में आवास देने के मुद्दे पर था, दूसरा, गुजरात सरकार पर कर्ज के बारे में, तीसरे सवाल में कांग्रेस ने बिजली आपूर्ति का मुद्दा उठाया था, चौथे सवाल में राहुल ने पीएम मोदी से चौथा सवाल करते लिखा था कि, ‘प्रधानमंत्रीजी- चौथा सवाल… सरकारी स्कूल-कॉलेज की कीमत पर किया शिक्षा का व्यापार, महंगी फ़ीस से पड़ी हर छात्र पर मार, New India का सपना कैसे होगा साकार? राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर पांचवा सवाल दागते हुए लिखा था कि, “न सुरक्षा, न शिक्षा, न पोषण, महिलाओं को मिला तो सिर्फ़ शोषण, आंगनवाड़ी वर्कर और आशा, सबको दी बस निराशा. गुजरात की बहनों से किया सिर्फ़ वादा, पूरा करने का कभी नहीं था इरादा।”
इस बीच राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को नामांकन किया है। इस पद के लिए किसी और का दावा न होने की वजह से अध्यक्ष बनना तय है। अध्यक्ष पद के नामांकन के बाद राहुल गांधी आज फिर गुजरात दौरे पर हैं। वहां वे अंजार, मोरबी, धरंगधारा और सुरेंद्र नगर में प्रचार करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia