राहुल ने मोदी पर दागा एक और सवाल: ‘आपके वित्तीय कुप्रबन्धन व पब्लिसिटी की सज़ा क्यों चुकाए गुजरात की जनता?’

गुजरात विधानसभा में पहले दौर के मतदानमें नौ दिन और प्रचार के एक सप्ताह यानी सिर्फ 7 दिन बचे हैं। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां धुआंधार प्रचार और एक-दूसरे पर हमले करने में जुटी हैं।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हमले तेज करने के लिए नया तरीका निकाला है, और वह लंबे समय तक गुजरात की बागडोर संभालने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछने का। इस रणनीति के तहत उन्होंने गुरुवार सुबह एक नया सवाल पूछा है और कहा है कि लोग हिसाब मांग रहे हैं।

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी से जवाब मांगा है कि, “22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब। गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्री जी से दूसरा सवाल: 1995 में गुजरात पर कर्ज़- 9,183 करोड़. 2017 में गुजरात पर कर्ज़- 2,41,000 करोड़। यानी हर गुजराती पर 37,000 रुपये का कर्ज़। आपके वित्तीय कुप्रबन्धन व पब्लिसिटी की सज़ा गुजरात की जनता क्यों चुकाए?”

कांग्रेस उपाध्यक्ष के इस सवाल को गहराई से देखा जाए तो सामने आता है कि बीते 22 वर्षों में गुजरात पर कर्ज 26 गुना ज्यादा हो गया है। इस हिसाब से इस समय हर गुजराती पर 37,000 रुपये का कर्ज है।

इस रणनीति का फिलहाल बीजेपी के पास कोई तोड़ नजर नहीं आ रहा।

इससे पहले बुधवार को पहला सवाल पूछते हुए राहुल गांधी ने गुजरात में बीजेपी के 22 वर्षों के शासनकाल की बात करते हुए कहा था कि लोग जवाब मांग रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि, “22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब। कांग्रेस नेता ने आवास के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए प्रधानमंत्री से पूछा कि क्या गुजरातियों को नये घर देने में और 45 साल लगेंगे।

इस बीच राहुल गांधी गुरुवार को गुजरात के भावनगर, अमरेली और बोटाड में चुनावी रैलियां करेंगे। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुजरात में थे और कई रैलियों में उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमले किए थे। पीएम ने कांग्रेस की इस मांग का मजाक उड़ाया था कि जीएसटी में एक ही 18 फीसदी का स्लैब होना चाहिए। वहीं राहुल ने गुजरात सरकार और मोदी की इस बात के लिए आलोचना की थी कि बीते दो दशकों में बीजेपी ने किसानों की जमीने छीनकर उद्योगपतियों को सौंप दी।

गुरुवार को सुबह राहुल गांधी ने अमरेली में स्थानीय ट्रेडर्स और कारोबारियों से मिलकर उनकी समस्याएं जानीं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 30 Nov 2017, 12:12 PM