गुजरात चुनाव: दूसरे दौर की 93 सीटों पर मतदान जारी, क्या अपने गढ़ में जीत पाएगी बीजेपी?

गुजरात में दूसरे दौर की 93 सीटों पर वोटिंग शुरु हो चुकी है। इन सीटों को परंपरागत रूप से बीजेपी का गढ़ माना जाता रहा है। लेकिन क्या इस बार ऐसा होगा?

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गुजरात विधानसभा के लिए दूसरे दौर का मतदान शुरु हो चुका है। इस दौर में उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। इनमें मोदी के गृहनगर वडनगर की सीट के अलावा डिप्टी सीएम नितिन पटेल की मेहसाणा और अल्पेश ठाकुर की वाव सीट भी शामिल है।

कांग्रेस के निर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की।

राहुल ने यही अपील गुजराती में भी की। 2012 के चुनाव में बीजेपी को इन 93 में से 52 और कांग्रेस को 39 सीटें मिली थीं।

इस दौर की 93 में से 33 सीटें ओबीसी और 15 सीटें पाटीदार बहुल हैं। इन दोनों समुदायों ने ही कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है। पहले चरण के मतदान में करीब 68 फीसदी वोट पड़े थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से वोट देने कि अपील की है।

इस दौर में 93 सीटों के लिए कुल 2.23 करोड़ वोटर हैं। 93 सीटों के लिए कुल 851 उम्मीदवार मैदान में हैं। दूसरे चरण में जिन जिलों में मतदान हो रहा है उनमें अहमदाबाद, बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरवल्ली, गांधीनगर, आणंद, खेड़ा, महिसागर, पंचमहाल, दाहोद, वडोदरा और छोटा उदयपुर शामिल है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 14 Dec 2017, 8:21 AM