‘गुजरात में भय और भ्रष्टाचार का ‘शाह-काल’ : राजकोट में कांग्रेसियों पर हमले पर राहुल का बीजेपी पर वार
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के राजकोट में कांग्रेस प्रत्याशियों पर हमले और उन्हें हिरासत में लिए जाने को भय और भ्रष्टाचार के शाह-काल की संज्ञा दी है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर बीजेपी और उसके अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री को हार का डर सता रहा है इसलिए वे पुलिस की लाठियों का सहारा ले रहे हैं। राहुल ने कहा कि इससे गुजरात के लोग डरने वाले नहीं हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा है कि, “ भय व भ्रष्टाचार के 'शाह-काल' को टक्कर दे रहे हमारे राजकोट प्रत्याशियों इंद्रनील राज्यगुरु, मितुल डोंगा व MP राजीव सातव पर कल गुजरात पुलिस ने हमला किया। हिंसा डर की पैदाइश है। रूपाणीजी के दिल में चुनाव हारने का डर है तो लाठियों का सहारा ले रहे हैं।मगर #ગુજરાત_ડરતું_નથી #DaroMat
गौरतलब है कि शनिवार रात राजकोट में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस उम्मीदवारों के पोस्टर बैनर उतारना शुरु कर दिए। इसका विरोध करने पर भी जब वे नहीं माने तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना दी। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने उलटा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर ही लाठीचार्ज किया और वहां पहुंचे कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रनील राज्यगुरु को हिरासत में ले लिया। पुलिस के लाठीचार्ज में इंद्रनील राज्यगुरु के भाई को गंभीर चोटें आई हैं।
राहुल गांधी द्वारा इस घटना को शाह-काल कहे जाने के बाद कुछ लोगों ने हिंदी फिल्मों के एक खलनायक शाकाल की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरु कर दी हैं।
इस घटना के बाद देर रात राजकोट पुलिस मुख्यालय पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर एक बार फिर लाठियां चलाई गईं और मौके पर मौजूद पत्रकारों को भी पीटा गया। कांग्रेस उम्मीदवार राजकोट में गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के उम्मीदवार विजय रूपाणी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इस घटना की चौतरफा तीखी निंदा हो रही है।
इस बीच खबर मिली है कि कांग्रेस के राजकोट पूर्व के उम्मीदवार मितुल डोंगा और सांसद राजीव सातव को भी हिरासत में लिया गया है। गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने कहा है कि, “अब ये साफ हो गया है कि बीजेपी बुरी तरह हार रही है। अगर राजनीतिज्ञों के साथ ऐसा कर सकती है मौजूदा गुजरात सरकार तो सोचिए आम आदमी पर क्या गुजरती होगी?” सोलंकी ने भी ट्वीट कर इस घटना की निंदा की है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia