कांग्रेस को पाटीदारों के समर्थन से बीजेपी में घबराहट, डिप्टी सीएम ने कहा, मुर्ख हैं हार्दिक
हार्दिक पटेल द्वारा कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा ने बीजेपी को परेशानी में डाल दिया है जो उसके नेताओं के बयान में झलक रही है। बीजेपी के आरोपों के बाद हार्दिक ने जबरदस्त पलटवार किया है।
हार्दिक पटेल द्वारा कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा ने बीजेपी को परेशानी में डाल दिया है जो उसके नेताओं के बयान में झलक रही है। गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने मीडिया से बात करते हुए हार्दिक की इस बात के लिए काफी आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि हार्दिक पटेल पाटीदार समुदाय में फूट डालने और उसे बांटने का काम कर रहे हैं और पटेल आरक्षण पर कांग्रेस द्वारा किए गए वादे का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने हार्दिक को पटेल समुदाय की प्रतिष्ठा को नुकसान वाला भी बताया।
नितिन पटेल ने हार्दिक को काफी भला-बुरा कहा, “तुम क्या समझते हो कौन हो तुम? तुम खत्म हो जाओगे। तुम मुर्ख हो। तुम पाटीदारों को धोखा दे रहे हो, वे तुम्हें ढूढ़ कर तुम्हें खत्म कर देंगे। मैंने 50 साल के राजनीतिक करियर में तुम जैसे कई लोगों को आते-जाते देखा है।”
बीजेपी के इन आरोपों पर हार्दिक ने जबरदस्त पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “गुजरात के उप-मुख्यमंत्री ने पाटीदार समुदाय को मूर्ख कहा, सुन लो भाजपा वालों आप गुजरात की जनता को मूर्ख मत समझो, यह गुजरात की जनता अब आपको जनता राज दिखाएगी।
हार्दिक ने बीजेपी नेताओं के बड़बोलेपन को याद दिलाते हुए उन्हें चुनौती देते हुए कहा कि उन पर बीजेपी का हुक्म नहीं चलेगा।
इससे पहले हार्दिक ने बीजेपी पर पाटीदार आंदोलन के संयोजकों को खरीदने का भी आरोप लगाया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 22 Nov 2017, 6:12 PM