गुजरात  सरकार ने अडानी और दूसरी निजी कंपनियों  से दस गुना दाम में खरीदी बिजली: कांग्रेस

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले दौर वोटिंग से ऐन पहले कांग्रेस ने गुजरात की बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिजली का झटका दिया है। उसने कहा है कि बीजेपी ने दस गुना दाम में बिजली खरीदी

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस ने आंकड़े पेश करते हुए कहा है कि गुजरात सरकार अडानी और एस्सार समेत कई निजी बिजली कंपनियों ने दस गुना दाम पर बिजली खरीदकर चंपू पूंजीवाद यानी क्रोनी कैपिटलिज्म को बढ़ावा दे रही है।

बता दें कि गुजरात की बीजेपी सरकार पिछले कई वर्षों से निजी बिजली कंपनियों से दस गुना दामों पर बिजली खरीद रही है। 2002 से 2016 के बीच बीते 14 वर्षों में गुजरात ने चार निजी कंपनियों से ₹62,549 करोड़ की बिजली खरीदी है। इन कंपनियों में अडानी समूह की कंपनी भी शामिल है। इतना ही नहीं गुजरात सरकार ने सरकारी बिजली कंपनियों के उत्पादन में भी करीब 70 फीसदी तक की कमी कर दी है, जिससे निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाया जा सके। यह आरोप गुरुवार को कांग्रेस ने आंकड़ों के साथ अहमदाबाद में एक प्रेस कांफ्रेंस में लगाए।

कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि वह चंपू पूंजीवाद यानी क्रोनी कैपिटलिज्म को बढ़ावा दे रही है। कांग्रेस प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी रंदीप सुरजेवाला ने अहमदाबाद में कहा कि निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए बीजेपी सरकार उनसे ₹25.67 प्रति यूनिट बिजली खरीद रही है, जबकि सरकारी एनटीपीसी मात्र ₹2.88 से 3.17 प्रति यूनिट बिजली देती है।

कांग्रेस का आरोप है कि नरेंद्र मोदी के गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए इन निजी कंपनियों को जबरदस्त फायदा पहुंचाया गया। सुरजेवाला ने कहा कि जिन चार निजी कंपनियों से गुजरात सरकार ने बिजली खरीदी उनमें एस्सार, अडानी, टाटा और चाइना लाइट की कंपनियां हैं। उन चारों में से सबसे ज्यादा फायदा अडानी समूह की कंपनी को हुआ जिससे गुजरात सरकार ने सिर्फ तीन साल में ही ₹10,896 करोड़ की बिजली खरीदी। सुरजेवाला ने आंकड़े पेश करते हुए बताया कि 2013-14 में ₹3471 करोड़, 2014-15 में ₹3583 करोड़ और 2015-16 में ₹3842 करोड़ की बिजली खरीदी गई।

गुजरात  सरकार ने अडानी और दूसरी निजी कंपनियों  से दस गुना दाम में खरीदी बिजली:  कांग्रेस

कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी बिजली कंपनियों का उत्पादन घटा दिया गया। इसे राज्य की बिजली संरचना में पद्धतीय कमी बताते हुए कांग्रेस ने कहा कि गुजरात सरकार के पॉवर प्लांट की क्षमता 8,641 मेगावाट होने के बावजूद वहां बीते तीन साल में सिर्फ 33 से 38 फीसदी तक ही उत्पादन किया गया।

गुजरात  सरकार ने अडानी और दूसरी निजी कंपनियों  से दस गुना दाम में खरीदी बिजली:  कांग्रेस

सुरजेवाला ने कहा कि इन तीन सालों (2013-14 से 2015-16) में चारों निजी कंपनियों से कुल ₹ 26,195 करोड़ की बिजली खरीदी गई। इनमें से अडानी समूह से ₹ 10,896 करोड़, एस्सार से ₹ 4,842 करोड़, टाटा से ₹ 8,491 करोड़ और चाइना लाइट से ₹ 1,966 करोड़ की बिजली खरीदी गयी।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी 1 दिसंबर को ट्वीट कर 2002 से 2016 के बीच गुजरात में सरकारी कंपनियों की जगह 4 प्राइवेट कंपनियों से मंहगी बिजली खरीदने पर पीएम मोदी से जवाब मांगा। राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा, ''साल 2002-16 के बीच 62,549 करोड़ रूपये की बिजली खरीद कर सरकार ने 4 निजी कंपनियों की जेब क्यों भरी? साथ ही इसी दौरान सरकारी बिजली कंपनियों की क्षमता 62 फीसदी तक घटाकर निजी कंपनियों से 3 रूपए प्रति यूनिट में मिलने वाली बिजली 24 रूपए प्रति यूनिट तक की दर से क्यों खरीदी गई?'' गुजरात चुनाव अभियान के तहत राहुल हर दिन पीएम मोदी से एक सवाल पूछ रहे हैं। रोज एक ट्वीट कर वे गुजरात की स्थिति पर पीएम से सवालकर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को अपने तीसरे सवाल में उन्होंने निजी कंपनियों से मंहगे दर पर बिजली खरीदने का भी मुद्दा उठाया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 30 Nov 2017, 11:11 PM