पूर्व सेनाध्यक्ष दीपक कपूर ने मणिशंकर अय्यर के घर हुई बैठक को लेकर पीएम मोदी के बयान का किया खंडन

मणिशंकर अय्यर के घर हुई बैठक में शामिल पूर्व सेनाध्यक्ष दीपक कपूर ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कांग्रेस पर लगाए गए आरोपों का खंडन किया और कहा कि वहां सिर्फ भारत -पाकिस्तान रिश्तों पर बातचीत हुई थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस से निलंबित वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के घर हुई बैठक को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा लागाए आरोप का पूर्व सेना अध्यक्ष दीपक कपूर ने खंडन किया है। उन्होंने बताया कि वे उस बैठक में शामिल थे और वहां गुजरात चुनाव को लेकर कोई बात नहीं हुई थी। दीपक कपूर ने कहा कि आय्यर के घर हुई बैठक में सिर्फ भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर बातचीत हुई थी। 10 दिसंबर को गुजरात के बनासकांठा की रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया था कि मणिशंकर के घर एक बैठक हुई थी, जिसमें पाकिस्तान के उच्चायुक्त और पूर्व विदेश मंत्री भी शामिल हुए थे। पीएम मोदी ने एक पाकिस्तानी जनरल का नाम लेकर कहा था कि वे अहमद पटेल को गुजरात का सीएम बनवाना चाहते हैं। पीएम मोदी ने ये भी दावा किया था कि अय्यर के घर हुई बैठक में हुई इस पूरी बातचीत के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व उपराष्ट्रपति भी मौजूद थे।

पूर्व सेनाध्यक्ष दीपक कपूर के बयान के बाद बीजेपी बैकफुट पर चली गई है। उधर कांग्रेस का कहना है कि गुजरात चुनाव में हार के डर से प्रधानमंत्री मोदी इस तरह की बातें कर रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "देश के उच्च पद पर होते हुए भी मोदी जी निराधार आरोप लगा रहे हैं। मोदी जी चिंतित हैं, उदास हैं, गुस्सा हैं, लेकिन ऐसा बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शोभा नहीं देते।” रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा। सुरजेवाला ने कहा, "पूरे देश को पता है कि पाकिस्तान से कौन प्यार करता है। किसने अलगाववादियों को सुरक्षा दी है। अगर मोदी जी को पाकिस्तान से जुड़े मुद्दों पर चुनाव लड़ना है तो उन्हें गुजरात की जनता को बताना कि चाहिए उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पर क्यों भरोसा किया, पठानकोट एयरबेस में जांच के लिए आने की इजाजत क्यों दी थी।"

कांग्रेस के विरष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “यह बेहद दुख की बात है कि प्रधानमंत्री जैसे पद पर बैठा व्यक्ति झूठी अफवाहें फैला रहा है और सिर्फ एक चुनाव जीतने के लिए झूठ बोल रहा है।’’ कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने पूरे मामले में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगने के लिए कहा है।

जिस बैठक को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी ने कांग्रेस पर सवाल उठाए थे वो मणिशंकर अय्यर के घर 6 दिसंबर को हुई थी, जो एक एक निजी मुलाकात थी। बैठक में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी मौजूद थे। महमूद कसूरी मणिशंकर अय्यर के पुराने दोस्त हैं। जब ये मुलाकात एक निजी थी, इस बैठक में गुजरात चुनाव पर कोई बात ही नहीं हुई तो आखिर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर गलत आरोप क्यों लगाए? चुनावी विश्लेषकों का मानना है कि गुजरात चुनाव में अपना जनाधार खोती हुई बीजेपी बौखलाई हुई है और यही वजह है कि कांग्रेस और उसके नेताओं पर इस तरह के आरोप लगा रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia