गुजरात चुनाव: कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत, कांग्रेस ने की निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग

गुजरात विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान कई जगहों पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में गड़बड़ी की शिकायत मिली है। ईवीएम में खराबी की शिकायत मिलने के बाद चुनाव अधिकारियों ने ईवीएम को बदलवाया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान जारी है। मतदान के दौरान कई जगहों पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में गड़बड़ी की शिकायत मिली है। सूरत समेत कई जगहों पर ईवीएम में खराबी की शिकायत मिलने के बाद चुनाव अधिकारियों ने ईवीएम को बदला है। राजकोट और अमरेली में भी कुछ बूथों पर ईवीएम मशीन में खराबी की वजह से कुछ देर के लिए मतदान पर असर पड़ा। बाद में दोनों जगहों पर ईवीएम बदले जाने के बाद मतदान फिर से शुरू हो गया। चुनाव आयोग को सौराष्ट्र और सूरत के कई मतदान केंद्रों के अलावा वलसाड जिले के कोसाम्बा क्षेत्र में ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी होने की कई शिकायतें मिली हैं। कांग्रेस नेता अर्जुन मोधवाडिया ने आरोप लगाया कि पोरबंदर में मतदान केंद्र ईवीएम मशीनों को ब्लूटूथ से जुड़े हुए थे। इस मामले में चुनाव आयोग को लिखित शिकायत भी दी गई है। जिसके बाद चुनाव आयोग की एक टीम जांच के लिए उस बूथ पर पहुंची जिसके बारे में शिकायत की गई थी।

राजकोट पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में भी ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ होने की बात कही गई है। चुनाव आयोग के मास्‍टर ट्रेनर विपुल गोटी ने बताया, " दो मशीनों और एक वीवीपैट को बदला गया है। इलेक्‍ट्रॉनिक सामानों में दिक्‍कत तो आती ही है। अब सब ठीक है और मतदान चल रहा है। "

ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत के बाद कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने चुनाव आयोग से इस मामले में तुरंत कदम उठाने का अनुरोध किया। अहमद पटेल ने ट्वीट किया, "कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी होने की खबरें आई हैं। निर्वाचन आयोग से तुरंत जरूरी कदम उठाने का आग्रह करता हूं।" भरूच के अंकलेश्वर में वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने बदलाव लाने के लिए वोट डाला है। इस दौरान उन्होंने गुजरात के लोगों से भी ऐसा करने का आग्रह किया।

पत्रकारों से बात करते हुए अहमद पटेल ने सत्तारूढ़ बीजेपी की पिछले चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा नहीं करने के लिए आलोचना की। उन्होंने कहा, "समाज के सभी वर्गों के लोग वोट डालने के लिए एकत्र हुए हैं क्योंकि तीन सालों में बीजेपी सरकार ने न तो केंद्र में कुछ किया है और न ही गुजरात में पिछले 22 सालों में कुछ किया है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 09 Dec 2017, 2:29 PM