गुजरात बीजेपी में घमासान : बीजेपी सांसद ने लिखी शाह को चिट्ठी,कहा अवैध शराब बेचने वाले को बनाया उम्मीदवार

गुजरात में बीजेपी के पंचमहाल से सांसद ने पत्र लिखकर कहा है कि जिस सुमन चौहान को कलोल से उम्मीदवार बनाया है वह जेल जा चुकी हैं और उनका पति अवैध शराब का धंधा करता है। सुमन चौहान बीजेपी सांसद की बहू हैं।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने एक ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया है जिसका पति अवैध शराब का धंधा करता है, जो इस उम्मीदवार के साथ ही जेल जा चुका है और पार्टी का वफादार नहीं है। यह बात कोई और नहीं बल्कि गुजरात की पंचमहाल लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद प्रभात सिंह चौहान कह रहे हैं। और यह उम्मीदवार भी कोई और नहीं बल्कि सांसद की बहू सुमन सिंह चौहान है।

खबरों के मुताबिक प्रभात सिंह चौहान ने इस बारे में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर सारी जानकारी दी है। इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि, “मेरा बेटा प्रवीन एक बुटलेगर है और वो अपनी पत्नी सुमन के साथ जेल भी जा चुका है। हाल ही में गोधरा से जो 300 बक्से शराब बरामद की गई थी वो भी मेरे बेटे की थी। ऐसे में उसे कालोल सीट से विधानसभा के लिए टिकट ना दिया जाए।”

पत्र में चौहान ने आगे लिखा है कि, “मेरा बेटा प्रवीन जब 2007 के विधानसभा चुनाव नें निर्दलीय खड़ा हुआ था, तो खुद उस समय के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर उसे हराने के लिए मैंने यहां एक बड़ी जनसभा की थी।” चौहान ने पत्र में गोधरा के हाल के बीजेपी उम्मीदवार और राज्यसभा चुनाव के वक्त बीजेपी में शामिल होने वाले सी के राउलजी का जिक्र किया है। उनका कहना है कि राउलजी को यह लगा था कि 2017 के चुनाव में वो कांग्रेस की टिकट पर हार जाएंगे, ‘इसलिए मेरे बेटे को बीजेपी से कांग्रेस में लेकर आए और जब राज्यसभा चुनाव के वक्त वो खुद बीजेपी में आए, तो अपने साथ मेरे बेटे प्रवीन को भी बीजेपी में लेकर आ गए।’

उन्होंने कहा है कि उनका बेटा प्रवीन कभी पार्टी का वफादार नहीं रहा है और सीके राउलजी ने एक तीर से दो शिकार किए हैं। कहा जाता है कि प्रभात सिंह चौहान दरअसल अपनी पत्नी रंगेश्वनी के लिए बीजेपी का टिकट चाहते थे और उन्होंने कहा था कि अगर उनकी पत्नी को टिकट नहीं मिला तो सांसद होते हुए भी वे विधानसभा का चुनाव निर्दलीय रूप में लड़ेंगे। लेकिन बीजेपी ने उनकी पत्नी को टिकट न देकर उनकी बहू सुमन चौहान को टिकट दे दिया।

इसी से नाराज होकर उन्होंने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को गुजराती में पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों में बीजेपी कलोल और गोधरा सीट नहीं जीत पाएगी। चौहान ने दावा किया कि सिर्फ उनके कारण ही बीजेपी को लोकसभा और म्यूनिसिपल चुनाव में जीत हासिल हुई।

यह सारा बवाल शुक्रवार को जारी हुई बीजेपी उम्मीदवारों की पांचवी सूची के बाद शुरु हुआ। समाचार पत्र राजस्थान पत्रिका की खबर के मुताबिक पांचवी सूची जारी होने के बाद बीजेपी सांसद प्रभात सिंह चौहान की पत्नी रंगेश्वरी ने गुजराती में फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि, प्रभात सिंह इनी मानू दूध पीधू होय तो कलोल प्रचार करवा आवे आ मारी चैलेंज। इसका अर्थ है कि प्रभात सिंह ने अगर मां का दूध पिया है तो मेरी चुनौती है कि बहू के प्रचार के लिए वे कलोल आकर दिखाएं। हालांकि बवाल बढ़ने पर बाद में उन्होंने इस पोस्ट को हटा दिया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia