पूर्वोत्तर के बच्चों के दिलोदिमाग में जहर घोलना है आरएसएस का मकसद

जब वृंदावन में आरएसएस की वार्षिक समन्वय की बैठक चल रही थी, उसके बिल्कुल बगल के एक इलाके में यह वीडियो बनाया गया।

फोटो : विश्वदीपक
फोटो : विश्वदीपक
user

विश्वदीपक

वृंदावन में आरएसएस के कार्यालय केशव धाम में पूर्वोत्तर भारत के 52 बच्चों के लिए छात्रावास चलाया जा रहा है। ये बच्चे संघ संचालित सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकंडरी स्कूल में पढ़ते हैं, जहां उन्हें अंग्रजी माध्यम में शिक्षा दी जाती है। साथ ही उन्हें संस्कृत भी पढ़ाया जाता है। हिंदी में बातचीत करने में भी अक्षम इन बच्चों को सारे निर्देश संस्कृत में दिए जा रहे है।

नवजीवन के पत्रकार विश्वदीपक ने इनमें से कुछ बच्चों से उस समय बात की जब वे एक मैदान में आरएसएस का झंडा लगा रहे थे।

असम के अंगुबे ने कहा, ‘हम यहां इसलिए आए हैं कि भारत के अच्छे नागरिक बन सकें और अच्छे संस्कार सीख सकें।’

मेघालय के 12 वर्षीय करण ने कहा, ‘हम यहां हिंदू बन रहे हैं।’

त्रिपुरा के जितुश का कहना था, ‘हमारे गांव में पढ़ाई का सही इंतजाम नहीं है। यहां मुझे मुफ्त में शिक्षा मिल रही है। साथ ही मेरे रहने और खाने की भी मुफ्त व्यवस्था है।’

यह इस बात का उदाहरण है कि आरएसएस किस तरह से इन युवा और आसानी से प्रभावित हो जाने वाले दिमागों को अपनी संस्कृति में ढालने की कोशिश कर रहा है। जबकि वे एक ऐसी संस्कृति से ताल्लुक रखते हैं जो हिंदी पट्टी की संस्कृति से पूरी तरह अलग है।



पूर्वोत्तर के बच्चों के दिलोदिमाग में जहर घोलना है आरएसएस का मकसद

दिलचस्प बात है कि 1 सितंबर, 2010 को भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने 'अनाथ आश्रमों में बच्चों के शोषण के मामले में तमिलनाडु बनाम भारत संघ और अन्य’ के बीच चल रहे मुकदमे की सुनवाई के दौरान बच्चों को एक राज्य से दूसरे राज्य ले जाने पर चिंता जताते हुए कहा था, ‘मणिपुर और असम को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है कि राज्य के 12 साल से कम उम्र के या प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को पढ़ाई के लिए कोर्ट के अगले आदेश तक राज्य के बाहर नहीं भेजा जाए।’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 08 Sep 2017, 12:29 PM