अमिताभ बच्चन नहीं हैं बीमार, उनकी बीमारी से जुड़ी सभी खबरें निकलीं झूठी

अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया अकाउंट से भी यह बात साबित हो रही है कि वह बीमार नहीं हैं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से जया बच्चन की एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर के कैप्शन के जरिए उन्होंने ने जया बच्चन पर कमेंट लिखा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन बीमार हैं और तीन दिन से मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं, मीडिया में चल रही इस तरह की सभी खबरें पूरी तरह से गलत हैं। खबरों के मुताबिक, अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि अमिताभ बच्चन नानावती अस्पताल में भर्ती होने नहीं बल्कि नियमित जांच के लिए पहुंचे थे। बीते कुछ सालों में बिग बी को फेफड़ों और पेट जुड़ी समस्याएं रही हैं, जिसके चलते उन्हें समय-समय पर नियमित जांच के लिए अस्पताल में जाना पड़ता है।

अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया अकाउंट से भी यह बात साबित हो रही है कि वह बीमार नहीं हैं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से जया बच्चन की एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर के कैप्शन के जरिए उन्होंने ने जया बच्चन पर कमेंट लिखा। अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन की तस्वीर पर लिखा, “द बेटर हाफ, वैसे यह बात सही है, क्योंकि दूसरे हाफ अप्रासंगिक है और इसलिए वह नजर भी नहीं आ रहा है।” जाहिर है कि अगर अमिताभ बच्चन बीमार होते तो वे ट्वीट में इस तरह का जिक्र जरूर करते, लेकिन उन्होंने बीमार होने का कोई जिक्र नहीं किया है।

इससे पहले अमिताभ बच्चन के बीमार होने की खबर आई थी। खबरों में बताया गया था कि बच्चन को मुंबई के नानावती अस्पताल में बिगड़ती हालत के बाद भर्ती कराया गया। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया ता कि उन्हें लिवर की समस्या की वजह से भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि अमिताभ तीन दिन से अस्पताल में भर्ती हैं। खबरों में कहा गया था कि अमिताभ बच्चन को मंगलावर की रात 2 बजे के करीब तबीयत बिगड़ने के बाद नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन अब यह सारी खबरें फर्जी निकली हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 18 Oct 2019, 3:34 PM