टूट गई वडाली ब्नदर्स की जोड़ी, हार्ट अटैक से प्यारेलाल वडाली का निधन 

सूफी गायक प्यारेलाल वडाली को अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां आज सुबह उनकी मौत हो गई। उनके भाई पूरनचंद वडाली के बेटे लखविंदर वडाली ने उनके निधन की पुष्टि की।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सूफी गायकी से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले वडाली ब्रदर्स की जोड़ी टूट गई है। पूरनचंद वडाली के छोटे भाई प्यारे लाल वडाली का आज अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में हार्ट अटैक आने से निधन हो गया है। प्यारे लाल वडाली की उम्र 75 साल थी। बताया जा रहा है कि प्यारे लाल कुछ समय से बीमार चल रहे थे।

अमृतसर के पास एक छोटे से गांव के रहने वाले वडाली ब्रदर्स दुनियाभर में अपनी गायकी के लिए काफी मशहूर थे। दोनों भाईयों की जोड़ी गजल और भजन के अलवा कई दूसरी तरह की गायकी भी करते थे।

इनके गाए ‘ऐ रंगरेज मेरे’ और ‘इक तू ही तू...’ जैसे गाने खूब पसंद किए गए। इनकी जोड़ी को 2005 में पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है। मध्य प्रदेश सरकार ने उन्हें करीब 20 वर्ष पहले तुलसी सम्मान से नवाजा था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia