शाहरुख खान ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मेग लैनिंग के साथ दिया अपना आइकॉनिक पोज, देखें वायरल वीडियो

इसका एक वीडियो दिल्ली कैपिटल्स के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया। उन्होंने कैप्शन में शाहरुख की फिल्म 'ओम शांति ओम' का एक डायलॉग लिखा, 'कहते हैं अगर किसी चीज को दिल से चाहो... तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है।''

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख का जलवा आज भी बरकरार है। 'जवान' स्टार ने हाल ही में बेंगलुरु में महिला प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में भाग लिया, जहां उन्‍हें महिला खिलाड़ियों के साथ मस्‍ती करते हुए देखा गया।

मेगास्टार ने बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तान मेग लैनिंग के साथ अपना आइकॉनिक पोज दिया।

इसका एक वीडियो दिल्ली कैपिटल्स के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया। उन्होंने कैप्शन में शाहरुख की फिल्म 'ओम शांति ओम' का एक डायलॉग लिखा, 'कहते हैं अगर किसी चीज को दिल से चाहो... तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है।''

मेग एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं। वह ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय महिला टीम की कप्तानी कर चुकी हैं। वह सात बार विश्व चैंपियनशिप जीतने वाली टीमों की सदस्य रही हैं, जिसमें दो महिला क्रिकेट विश्व कप और पांच आईसीसी महिला विश्व ट्वेंटी-20 खिताब शामिल हैं।


उनके नाम महिला एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड है। वह ट्वेंटी-20 में दो हजार रन बनाने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई हैं। वह शाहरुख की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और कई बार उनका आइकॉनिक पोज दे चुकी हैं।

महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत शुक्रवार को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे उद्घाटन मैच के साथ होगी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia