सिनेजीवन: सुशांत सिंह केस में संजय लीला भंसाली से होगी पूछताछ और जेपी दत्ता बोले- मैं करीना, अभिषेक के पिता जैसा हूं
बांद्रा पुलिस ने इस मामले में फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को समन भेजा है। भंसाली को पुलिस ने सुशांत सिंह केस में पूछताछ के लिए बुलाया है। जेपी दत्ता ने कहा कि करीना और अभिषेक मेरे बच्चे जैसे हैं।
सुशांत सुसाइड केस में संजय लीला भंसाली से होगी पूछताछ, पुलिस ने समन भेजा
सुशांत सिंह सुसाइड केस में बांद्रा पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। सुशांत की खुदकुशी की वजह का पता लगाने के लिए कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। अब बांद्रा पुलिस ने इस मामले में फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को समन भेजा है। भंसाली को पुलिस ने सुशांत सिंह केस में पूछताछ के लिए बुलाया है।
सुशांत को लेकर फिल्म आलोचक सुभाष के झा ने खुलासा किया था कि एक्टर को संजय लीला भंसाली ने अपनी तीन फिल्मों के लिए अप्रोच किया था। जिनमें बाजीराव मस्तानी, गोलियों की रासलीला राम-लीला और पद्मावत शामिल थीं। सुभाष झा ने बताया था- जब सुशांत सिंह फिल्म पानी की तैयारी कर रहे थे और वो नहीं बनी। तो उन्हें बाजीराव मस्तानी ऑफर की गई थी। ये बात संजय लीला भंसाली ने मुझे खुद कही थी।
लघु फिल्म 'नटखट' के बाल कलाकार अप्रशिक्षित थे : लेखक अनुकम्पा हर्ष
लघु फिल्म 'नटखट' के बाल कलाकार अप्रशिक्षित हैं और वे अभिनेता भी नहीं हैं। यह फिल्म लैंगिक असमानता से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डालती है। इस फिल्म को शान व्यास ने निर्देशित किया है। वहीं व्यास और अनुकम्पा हर्ष ने इसे लिखा है। फिल्म में अभिनेत्री विद्या बालन और बाल कलाकार सानिका पटेल हैं।
लेखक अनुकम्पा ने कहा, "हमने जानबूझकर अपनी कहानी को किसी भी राज्य से नहीं जोड़ा ताकि हम एक ऐसी फिल्म बना सकें, जो देश के सभी लोगों के लिए हो। थिएटर के अधिकांश ²श्य भोपाल और इंदौर जैसी जगहों के हैं और हम देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतिभाओं को लाने से बचना चाहते थे।"
मुझे 'सूफीयम सुजातयुम' की कहानी पसंद आई : अदिति राव हैदरी
अमेजॉन प्राइम वीडियो की आगामी म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सूफीयम सुजातयुम' की रिलीज की तारीख करीब आने के बाद से ही दर्शकों का उत्साह अपने चरम पर है। ट्रेलर में दर्शकों को एक बेहतरीन संगीतमय सफर की एक झलक साझा की गई है जिसमें अभिनेता जयसूर्या और अदिति राव हैदरी अहम भूमिका में हैं। इस मलयाली फिल्म में अपने किरदार के लिए हांमी भरने के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने कहा, "जब मैंने कहानी सुनी तो यह मुझे बेहद पसंद आई। अगर मुझे किसी किरदार के भावनात्मक सफर के साथ न्याय करने के बारे में थोड़ा डर होता है, तो मैं उस फिल्म के लिए हांमी भर देती हूं। इस कहानी की मासूमियत और पवित्रता ने मुझे अपनी तरफ आकर्षित किया है।"
मैं करीना, अभिषेक के पिता जैसा हूं : जेपी दत्ता
प्रख्यात फिल्मकार जेपी दत्ता ने बीस साल पहले अपनी फिल्म 'रिफ्यूजी' के साथ करीना कपूर खान और अभिषेक बच्चन को बॉलीवुड में लॉन्च किया। आईएएनएस को दिए एक साक्षात्कार में दत्ता ने इस फिल्म और इन दोनों कलाकारों के साथ अपने रिश्ते पर बात की।
उन्होंने कहा, "करीना और अभिषेक मेरे बच्चे जैसे हैं। मैं एक तरह से उनके पिता की तरह हूं। मैं 'रिफ्यूजी' को अपनी खास फिल्मों में से एक मानता हूं क्योंकि इसने भारतीय सिनेमा को दो बेहतरीन और बहुमुखी कलाकार दिए। दोनों में इंडस्ट्री में अपने दो दशक पूरे कर लिए हैं और उनका काम सही मायने में उनके द्वारा की गई मेहनत को दशार्ता है। आज वे जहां हैं उन्हें वहां देखकर खुशी होती है।"
'बेलबॉटम' में अक्षय कुमार के विपरीत नजर आएंगी वाणी कपूर
अभिनेत्री वाणी कपूर आगामी जासूसी थ्रिलर फिल्म 'बेलबॉटम' में सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ अभिनय करेंगी। अक्षय के साथ वाणी की यह पहली फिल्म होगी। इस बारे में वाणी ने कहा, "मैं अक्षय सर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने को लेकर रोमांचित हूं। मैं पूरी टीम के साथ भी काम करने को लेकर रोमांचित हूं, जिसने पहले ही हमारी फिल्म के इस शुरुआती चरण में मुझे घर पर होने जैसा महसूस कराया है। उम्मीद है कि यह उत्साह स्क्रीन पर खूबसूरती से नजर आएगा।"
फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और 1980 के दशक पर आधारित है। इसमें भारत के एक भूले बिसरे नायकों के बारे में बताया गया है। रंजीत एम. तिवारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म पर काम साल के अंत तक शुरू होगा। इसकी कहानी असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखा है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia