नेटफ्लिक्स यूजर्स को मात्र इतने रुपए में मिलेगा यह प्लान, सेक्रेड गेम्स की एक्ट्रेस से अमेरिका में 3 घंटे तक पूछताछ 

गो मोबाइल नाम के इस प्लान में यूजर्स को सिर्फ एसडी क्वालिटी मिलेगी। नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज सेक्रेड गेम्स की एक्ट्रेस एल्नाज नोरौजी के साथ शिकागो एयरपोर्ट पर बदसलूकी का मामला सामने आया है। एक्ट्रेस को शिकागो एयरपोर्ट पर उनके ईरानी होने की वजह से रोक लिया गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

नेटफ्लिक्स ने अपने यूजर्स को खुशखबरी दी है। कंपनी ने 199 रुपये वाला नया प्लान लॉन्च किया है। गो मोबाइल नाम के इस प्लान में यूजर्स को सिर्फ एसडी क्वालिटी मिलेगी। इस प्लान के तहत सिर्फ एक यूजर्स एक महीने तक नेटफ्लिक्स के प्रोग्राम देख सकते हैं। साथ ही 199 रुपये वाले नए प्लान को यूज़ करते समय टीवी में कास्ट नहीं किया जा सकता है।

पहले खबर थी कि कंपनी भारतीय यूजर्स के लिए वीकली प्लान की भी टेस्टिंग कर रही है। हालांकि अब कंपनी ने साफ कर दिया है कि सिर्फ मंथली प्लान को ही उतारा जाएगा। नए 199 रुपये वाले प्लान की खास बात ये है कि इसे पुराने स्मार्टफोन्स और सस्ते स्मार्टफोन्स में भी चलाया जा सकेगा। हालांकि इसमें सिर्फ 480पी पर एसडी कंटेंट का ही सपोर्ट मिलेगा और यूज़र्स एचडी या 720पी या इससे ज़्यादा के रेजोलूशन पर कंटेंट नहीं देख पाएंगे।

भारत में पहले नेटफ्लिक्स के प्लान्स की शुरुआती कीमत 500 रुपये से थी। ऐसे में ये भारतीय बाजार में सबसे महंगा ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म था, मगर अब इस 199 रुपये के प्लान से यूजर्स की जेब पर ज़्यादा असर नहीं पड़ेगा।

नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज सेक्रेड गेम्स की एक्ट्रेस एल्नाज नोरौजी के साथ शिकागो एयरपोर्ट पर बदसलूकी का मामला सामने आया है। एक्ट्रेस को शिकागो एयरपोर्ट पर उनके ईरानी होने की वजह से रोक लिया गया। तीन घंटे तक हुई लंबी पूछताछ के बाद उन्हें जाने दिया गया। पूछताछ की वजह से एल्नाज को अपनी फ्लाइट तक मिस करनी पड़ी है। अगली फ्लाइट के लिए एल्नाज को छह घंटे तक एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा।

एल्नाज ने बताया कि, मुझे तीन घंटे से ज्यादा समय तक इमिग्रेशन में रोका गया. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के अधिकारियों ने उन्हें कनेक्टिंग फ्लाइट में बोर्ड करने से रोक दिया। एल्नाज के मुताबिक उनके पास जर्मन पासपोर्ट है इसलिए उन्हें यूएस में ट्रैवल करने के लिए वीजा की जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि मैं ईरानी हूं इसलिए मैंने नॉर्मल वीजा के लिए अप्लाई किया था। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरानियों के ऊपर कुछ बैन लगा रखे हैं। यही कारण है कि एयरपोर्ट पर अधिकारी सभी चीजों को डबल चेक करते हैं।

एल्नाज के मुताबिक उनसे घंटों पूछताछ की गई, जिसके कारण मैंने अपनी कनेक्टिंग फ्लाइट मिस कर दी। अगली फ्लाइट के लिए मुझे 6 घंटे का इंतजार करना पड़ा। ऐसा पहली बार हुआ है जब मुझे लगा जैसे ये जर्नी कभी खत्म नहीं होगी। मैं बहुत थक गई थी। लेकिन अब सब ठीक है। मैं लॉस एंजेलिस में वर्क कमिटमेंट तलाश रही हूं। नेटफ्लिक्स में आने वाली वेबसीरीज सेक्रेड गेम्स में एल्नाज नोरौजी ने जोया मिर्जा का रोल निभाया था। वे सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में भी नजर आएंगी। ये पॉपुलर वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर 15 अगस्त को स्ट्रीम होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia