Tiger 3: सिनेमा हॉल में हुड़दंग, फिल्म टाइगर-3 के शो के बीच फोड़े पटाखे, मच गई भगदड़, जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फिल्म के बीच में, जिसका स्वागत शोर-शराबे, सीटियों, कैटकॉल, तालियों और जयकारों से किया जा रहा था, कुछ अज्ञात लोग हॉल के सामनेआ गए, उन्होंने बैगों से विस्फोटक सामग्री पटाखे, सुतली बम और रॉकेट निकाली और आग लगा दी।
महाराष्ट्र के नासिक में रविवार को मोहन सिनेमा हॉल में देर रात तक रिलीज हुई सलमान खान-कैटरीना कैफ-इमरान हाशमी स्टारर टाइगर-3 फिल्म के हाउसफुल शो में जमकर हंगामा देखने को मिला। छावनी थाना प्रमुख पुलिस इंस्पेक्टर रघुनाथ शेगर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने घटना का कड़ा संज्ञान लिया है और मामले में केस दर्ज कर रहे हैं।
शेगर ने आईएएनएस को बताया,“हम मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, न ही किसी व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, लेकिन हम जांच के बाद आवश्यक कदम उठाएंगे।"
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फिल्म के बीच में, जिसका स्वागत शोर-शराबे, सीटियों, कैटकॉल, तालियों और जयकारों से किया जा रहा था, कुछ अज्ञात लोग हॉल के सामनेआ गए, उन्होंने बैगों से विस्फोटक सामग्री पटाखे, सुतली बम और रॉकेट निकाली और आग लगा दी।
बंद सभागार के अंदर अचानक गगनभेदी आवाजों से हैरान होकर, आगे की पंक्तियों में बैठे कई लोग पटाखे से चोट से बचने के लिए भागते देखे गए। हंगामा कम होने से पहले एक मिनट से अधिक समय तक चला और दर्शकों की जोरदार प्रतिक्रिया के बीच, आसपास फैले आतिशबाजी के धुएं और बदबू से बेपरवाह होकर फिल्म चलती रही।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia