सिनेजीवन: सिल्वर स्क्रीन के बड़े सितारों ने रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि और दिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट के टिकटों की कालाबाजरी

भारतीय फिल्म उद्योग के बड़े सितारों ने टाटा समूह के मानद चेयरमैन को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है। दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को टिकटों की कालाबाजरी को लेकर दायर जनहित याचिका (पीआईएल) की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

सिल्वर स्क्रीन के बड़े सितारों ने रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि

भारतीय फिल्म उद्योग के बड़े सितारों ने टाटा समूह के मानद चेयरमैन को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है। ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार, अजय देवगन, सलमान खान समेत कई फिल्मी हस्तियों ने रतन टाटा को पथ प्रदर्शक बताया। 

अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, संगीतकार और उद्योग जगत की अन्य हस्तियों ने संवेदना व्यक्त की है और विजनरी लीडर की यादें साझा की हैं।

अजय देवगन ने एक्स पर लिखा, "दुनिया एक दूरदर्शी व्यक्ति के जाने का शोक मना रही है। रतन टाटा की विरासत हमेशा पीढ़ियों को प्रेरित करेगी। भारत और उससे परे उनके योगदान अतुलनीय हैं। हम उनके बहुत आभारी हैं। श्रद्धांजलि।

 खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने एक भावुक नोट के साथ उन्हें विदाई दी। लिखा, "दुनिया एक ऐसे व्यक्ति को विदाई दे रही है जिसने सिर्फ एक साम्राज्य से अधिक का निर्माण किया। श्री रतन टाटा के निधन के बारे में सुनकर दिल टूट गया। दयालुता, नवाचार और नेतृत्व की उनकी विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। शांति से आराम करें, एक सच्चे किंवदंती। ओम शांति।"

 प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, "आपने अपनी दयालुता से लाखों लोगों के जीवन को स्पर्श किया। नेतृत्व और उदारता की आपकी विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। हमारे देश के लिए आपने जो कुछ भी किया, उसके लिए आपके बेजोड़ जुनून और समर्पण के लिए धन्यवाद। आप हम सभी के लिए प्रेरणा रहे हैं और आपकी बहुत याद आएगी, सर।"

'एक युग का अंत हो गया', रतन टाटा के निधन पर भावुक हुए अमिताभ बच्चन

सिनेजीवन: सिल्वर स्क्रीन के बड़े सितारों ने रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि और दिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट के टिकटों की कालाबाजरी

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को रतन टाटा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि टाटा के निधन से एक युग का अंत हो गया।  अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "अभी रतन टाटा के निधन के बारे में पता चला... मैं बहुत देर तक काम करता रहा। एक युग समाप्त हो गया है। एक अत्यंत सम्मानित, विनम्र लेकिन दूरदर्शी नेता, जिनकी दृष्टि और संकल्प अद्वितीय थे।"

रतन टाटा के साथ बिताए गए विशेष क्षणों को याद करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि हमने उनके साथ कई शानदार पल बिताए, कई अभियानों के दौरान हम साथ-साथ शामिल रहे। मेरी प्रार्थनाएं (हाथ जोड़ने वाला इमोजी)।

बता दें, अमिताभ के लिए रतन टाटा ने एक फिल्म ऐतबार प्रोड्यूस की थी, जो असफल रही और इसके बाद टाटा ने हिंदी फिल्मों से दूरी बना ली थी।


'वो कह रहे हैं तुम चले गए, अलविदा मेरे दोस्त', सिमी ग्रेवाल ने रतन टाटा के निधन पर बयां किया दर्द

सिनेजीवन: सिल्वर स्क्रीन के बड़े सितारों ने रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि और दिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट के टिकटों की कालाबाजरी
neha-singh

एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने रतन टाटा के निधन पर गहरा शोक जताया है। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने इसे अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा विश्वास करना मुश्किल।

सिमी ग्रेवाल और रतन टाटा की दोस्ती गहरी थी और इसका अंदाजा सिमी के सोशल पोस्ट से हो जाता है। कम शब्दों में उन्होंने दिल का दर्द जाहिर कर दिया है। लिखा है, वो कह रहे हैं तुम नहीं रहे...विश्वास करना मुश्किल है...बहुत मुश्किल, अलविदा में दोस्त रतन टाटा।

हिंदी सिने जगत की ग्लैमरस एक्ट्रेस रही सिमी ग्रेवाल का एक टॉक शो काफी मशहूर रहा। इसमें इन्होंने नामचीन शख्सियतों संग बातचीत की थी। इन्हीं में से एक रतन टाटा थे। जिन्होंने शो में कहा था कि हां वो अकेलापन महसूस करते हैं।

 सिमी ग्रेवाल ने रतन टाटा से पूछा था कि उन्होंने कभी शादी क्यों नहीं की? तब रतन टाटा ने कहा था, 'बहुत सारी चीजें एक साथ घटी, जिन्होंने मुझे शादी करने से रोक दिया। टाइमिंग नहीं सही थी और फिर काम में इतना व्यस्त हो गया कि टाइम ही नहीं रहा। मैं कई बार शादी करने ही वाला था कि ऐन मौके पर बात नहीं बनी।'

इसी शो में उन्होंने माना था कि उन्हें चार बार ऐसा लगा कि शादी हो जाएगी लेकिन फिर वैसा हो न सका। प्यार अधूरा रह गया।

दिल्ली में 'रावण दहन', शामिल होंगे अजय देवगन, करीना कपूर और रोहित शेट्टी

सिनेजीवन: सिल्वर स्क्रीन के बड़े सितारों ने रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि और दिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट के टिकटों की कालाबाजरी

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन, एक्ट्रेस करीना कपूर खान और निर्देशक रोहित शेट्टी अपनी अपकमिंग मूवी 'सिंघम अगेन' की रिलीज से पहले दिल्ली के लव कुश रामलीला मैदान में 'रावण दहन' में शामिल होंगे।

लव कुश रामलीला के प्रमुख अर्जुन कुमार ने आईएएनएस को बताया कि अभिनेता और निर्देशक 12 अक्टूबर को लालकिला में रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

'सिंघम अगेन' रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का पांचवां भाग है, जिसमें रणवीर सिंह की 2018 में आई 'सिम्बा' और अक्षय कुमार अभिनीत 2021 में आई 'सूर्यवंशी' भी शामिल हैं। 'सिंघम अगेन' अजय देवगन की मुख्य भूमिका वाली 'सिंघम' सीरीज की तीसरी फिल्म है, जो 2011 की 'सिंघम' से शुरू हुई थी। फिर 2014 में अजय देवगन 'सिंघम रिटर्न्स' के साथ लौटे। वहीं, अब वे 'सिंघम अगेन' से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।


दिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट के टिकटों की कालाबाजरी, पीआईएल पर दिल्ली हाईकोर्ट ने किया नोटिस जारी

सिनेजीवन: सिल्वर स्क्रीन के बड़े सितारों ने रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि और दिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट के टिकटों की कालाबाजरी

दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को टिकटों की कालाबाजरी को लेकर दायर जनहित याचिका (पीआईएल) की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया।

मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायाधीश तुषार राव गेडेल की पीठ ने इस मामले में नोटिस जारी करते हुए केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई), वित्त मंत्रालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय और अन्य प्रतिवादियों से जवाब मांगा।

याचिका में टिकटों की कालाबाजारी को 'गैरकानूनी, धोखाधड़ी और शोषणकारी' बताते हुए दिलजीत दोसांझ के 26 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाले कॉन्सर्ट के टिकटों की बिक्री में हुई हेराफेरी की जांच के लिए एक समिति गठित करने की मांग की गई।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia