‘पद्मावत’ से डरकर अक्षय ने टाली ‘पैडमैन’ की रिलीज, अब 9 फरवरी को दिखेगी सिनेमाघरों में
संजय लीला भंसाली की विवादों में घिरी फिल्म ‘पद्मावत’ के साथ 25 जनवरी को रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की चर्चित फिल्म ‘पैडमैन’ की रिलीज डेट बदल गई है। अब यह फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होगी।
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'पैडमैन' की रिलीज की तारीख बदल दी गई है। पहले यह फिल्म संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित ‘पद्मावत’ के साथ ही 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। अब यह फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होगी।
संजय लीला भंसाली की विवादों से घिरी फिल्म 'पद्मावत' की रिलीज डेट कई बार बदलकर आखिरकार 25 जनवरी तय हुई है। लेकिन, उस दिन आर बाल्की की फिल्म 'पैडमैन' की रिलीज पहले से ही तय थी। दोनों फिल्मों की एक साथ रिलीज को इस साल का बॉलीवुड का सबसे बड़ा टकराव माना जा रहा था।
विवादों से पद्मावत को मिली चर्चा और इसके स्टार कास्ट की लोकप्रियता को देखते हुए माना जा रहा था कि इसके सामने रिलीज होने वाली फिल्म को बड़ा नुकसान हो सकता है। 'पैडमैन' की रिलीज डेट बदलने के पीछे भी यही वजह मानी जा रही है।
संजय लीला भंसाली और अक्षय कुमार ने एक साथ मिलकर ऐलान किया कि 25 जनवरी को रिलीज होने वाली पैड मैन की रिलीज को एक हफ्ते आगे बढ़ा कर 9 फरवरी किया जा रहा है। अक्षय ने ऐलान किया कि इसी के साथ अब 25 जनवरी को पद्मावत अकेले रिलीज होगी। इस दौरान अक्षय ने कहा कि भंसाली जी ने मुझसे ऐसा करने के लिए आग्रह किया था, क्योंकि पिछले दिनों उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा है और उनकी फिल्म में पैसे भी बहुत लगे हैं। ऐसे में अगर वो अकेले ही अपनी फिल्म रिलीज करते हैं तो उनके लिए बेहतर होगा।
'पैडमैन' के निर्माताओं के इस फैसले से फिल्म इंडस्ट्री में बहुत लोगों को राहत मिली है। क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर अब 'पैडमैन' और 'पद्मावत' की सीधी टक्कर टल गयी है। 'पैडमैन' में अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर की अहम भूमिकाएं हैं। जबकि, संजय लीला भंसाली की पद्मावत में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर हैं।
अगर खबरों की मानें तो 'पद्मावत' के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने अक्षय कुमार से मुलाकात कर विवाद की वजह से 'पद्मावत' को हो रहे नुकसान के बारे में बताया था। भंसाली नहीं चाहते थे कि 'पैडमैन' से टकराव की वजह से भी उनकी फिल्म को कोई नुकसान पहुंचे। कहा जाता है कि भंसाली ने ही अक्षय से फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने की गुजारिश की थी।
इसके बाद भंसाली की बात मानते हुए अक्षय अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने पर अब राजी हो गए हैं। हालांकि. 9 फरवरी को रिलीज हो रही इस फिल्म की टक्कर 'अय्यारी' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के साथ होगी।
फिल्म ‘पैडमैन’ के साथ अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना बतौर प्रोड्यूसर इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं। फिल्म के निर्देशक आर बाल्की हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Akshay Kumar
- Sanjay Leela Bhansali
- Release Date
- संजय लीला भंसाली
- Padman
- पैडमैन
- अक्षय कुमार
- Film Padmavat
- फिल्म पद्मावत
- रिलीज डेट