अमेरिका की आर बॉनी गेब्रिएल ने जीता मिस यूनिवर्स 2022 का खिताब, जानें कहां तक पहुंच पाईं भारत की दिविता राय?
मिस यूनिवर्स 2022 ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा ले रहीं भारत की दिविता राय टॉप 16 में तो अपनी जगह बनाई, लेकिन वह टॉप 5 में नहीं पहुंची पाईं। दुनियाभर की 84 प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया।
मिस यूनिवर्स 2022 का ताज अमेरिका की आर बॉनी गेब्रिएल के सिर सजा है। पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने उन्हें यह ताज पहनाया। अमेरिका के लुइसियाना स्टेट के न्यू ऑर्लेअंस शहर में 71वें मिस यूनिवर्स पेजेंट का आयोजन हुआ। इसमें मिस यूनिवर्स 2022 ब्यूटी पेजेंट की घोषणा की गई। टॉप 3 कन्टेस्टेंट की इस लिस्ट में वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल न्यूमेन, यूएस की आर बॉनी गेब्रिएल और डोमिनिकन रिपब्लिक की एंड्रीना मार्टिनेज को जगह मिली थी।
वहीं, मिस यूनिवर्स 2022 ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा ले रहीं भारत की दिविता राय टॉप 16 में तो अपनी जगह बनाई, लेकिन वह टॉप 5 में नहीं पहुंची पाईं। दुनियाभर की 84 प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया।
इससे पहले मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब भारत की हरनाज कौर संधू ने जीता था। पंजाबी फिल्म अभिनेत्री हरनाज संधू से 21 साल पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने इस प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम किया था।
आर बॉनी ग्रेब्रिएल कौन हैं?
मिस यूनिवर्स 2022 जीतने वाली आर बॉनी ग्रेब्रिएल अमेरिका के ह्यूस्टन, टेक्सास की रहने वाली हैं। वह पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं। ग्रेब्रिएल की मां अमेरिकी हैं और उनके पिता फिलीपीन्स के हैं।
पहले दिसंबर 2022 में 71वां मिस यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट आयोजित होने वाला था, लेकिन फीफा वर्ल्ड कप की वजह से इसकी डेट 2023 में रख दी गई। पिछले साल, मिस यूनिवर्स की मेजबानी करने वाले ऑर्गेनाइजेशन को थाई मोगुल ऐनी जाकापोंग जकराजुटाटिप ने खरीदा था, जो ट्रांसजेंडर्स के अधिकारों के लिए लड़ती रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 15 Jan 2023, 11:09 AM