अभिनेत्री काजोल ने कहा, असल सशक्तीकरण को समझने के लिए बेटी का होना जरूरी

अभिनेत्री काजोल ने अपनी बेटी नायसा के 15वें जन्मदिन पर ट्वीट कर शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि असल सशक्तिकरण क्या होता है, इसे जानने के लिए आपकी जिंदगी में बेटी का होना जरूरी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अभिनेत्री काजोल ने कहा है कि असल सशक्तिकरण क्या होता है, इसे जानने के लिए आपकी जिंदगी में बेटी का होना जरूरी है। काजोल की बेटी नायसा 15 साल की हो गई हैं। काजोल ने अपनी बेटी नायसा के 15वें जन्मदिन पर ट्वीट कर शुभकामनाएं दीं। काजोल ने ट्वीट कर कहा, “अगर आप असल में महिला सशक्तीकरण चाहते हैं तो बेटी के माता-पिता बनें। सांस्कृतिक पूर्वाग्रहों और बनी-बनाई धारणाओं से निपटने लिए आपकी संतान से बेहतर कोई और नहीं हो सकता। नायसा को जन्मदिन की बधाई।”

काजोल ने 1999 में अभिनेता अजय देवगन शादी करने के बाद अप्रैल 2003 में नायसा को जन्म दिया था और 7 साल बाद 2010 में वह बेटे युग की मां बनीं।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia