'हिमाचल में सरकार बनाने जा रही है कांग्रेस', पवन खेड़ा बोले- हम देंगे मजबूत सरकार
पवन खेड़ा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोई कड़ी टक्कर नहीं है। हम पूर्ण बहुमत की ओर बढ़ रहे हैं और एक स्थिर सरकार देने जा रहे हैं।
गुजरात और हिमाचल प्रदेश में वोटों की गिनती जारी है। हिमाचल की बात करें तो यहां कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है। खबर लिखे जाने तक कांग्रेस 37 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं बीजेपी 29 सीटों पर आगे चल रही है। इस बीच कांग्रेसे नेता पवन खेड़ा का बड़ा बयान सामने आया है। पवन खेड़ा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोई कड़ी टक्कर नहीं है। हम पूर्ण बहुमत की ओर बढ़ रहे हैं और एक स्थिर सरकार देने जा रहे हैं। कोई ऑपरेशन नहीं चलेगा और न ही हम इसकी अनुमति देंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी यहां 35 सीटों पर आगे चल रही है जो बहुमत का निशान है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia