उत्तर प्रदेश चुनाव: छठे चरण में 57 सीटों पर वोटिंग जारी, जानिये अब तक कितना प्रतिशत हुआ मतदान
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि अंबेडकरनगर की आलापुर विधानसभा सीट के बूथ नंबर- 362 पर बीजेपी नेता गुंडागर्दी कर रहे हैं और खुलेआम पीठासीन अधिकारी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। सपा ने प्रशासन भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान कराने की अपील की है।
उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के छठे चरण में आज लोग उत्साहपूर्वक वोट डाल रहे हैं। इस चरण में 57 सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह 11 बजे तक 21.79 फीसदी मतदान हो गया है। हालांकि सपा ने कुछ जगहों पर धांधली और ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है।
राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी ने बताया कि यूपी विधानसभा समान्य निर्वाचन के छठे चरण में 57 सीटों पर 11 बजे तक कुल 21.79 प्रतिशत मतदान हुआ है। अम्बेडकर नगर में 23.10, बलरामपुर मे 18.98, सिद्धार्थ नगर में 23.42, बस्ती में 23.33, संतकबीर नगर में 20.83, महराजगंज में 21.12, गोरखपुर में 21.81, कुशीनगर में 23.24, देवरिया में 19.58, बलिया में 21.87 प्रतिशत मतदान हुआ है।
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि गोरखपुर जिले की कैंपियरगंज विधानसभा- 320 के बूथ नंबर-460, 461 पर चैलेंज वोट डालने से पीठासीन अधिकारी रोक रहे हैं। देवरिया जिले की सलेमपुर विधानसभा-341 के बूथ नंबर- 21, 22 पर ईवीएम खराब है और मतदान कार्य बाधित है। सपा ने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेने की अपील की है।
इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि अंबेडकरनगर जिले की आलापुर विधानसभा संख्या 279 के बूथ नंबर- 362 पर भाजपा नेता गुंडागर्दी कर रहे हैं और खुलेआम पीठासीन अधिकारी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। सपा ने अपील की है कि जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लेकर भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करें।
छठे चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उनके सात मंत्रियों, नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चैधरी औरबसपा विधायक दल के नेता उमाशंकर सिंह और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की प्रतिष्ठा दांव पर है। इस चरण में 2.15 करोड़ मतदाता सीएम योगी आदित्यनाथ सहित 676 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 66 महिला प्रत्याशी हैं। वर्ष 2017 में 57 सीट में 46 सीटों पर भाजपा का कब्जा था।
छठे चरण की 57 सीटों में से 11 सुरक्षित सीट हैं। 2017 में बीजेपी ने इनमें से 46 सीटों पर जीत दर्ज की थी। उत्तर प्रदेश में अब तक 5 चरण की वोटिंग हो चुकी है, जिसमें 403 में से 292 सीटों पर वोट पड़ चुके हैं। अब पूर्वांचल की 111 सीटों पर वोटिंग बाकी है, जिसमें आज छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर वोटिंग है। आखिरी चरण में 7 मार्च को 54 सीटों पर मतदान होगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia