यूपी चुनावः पांचवें चरण में 61 सीटों पर वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 53.93 फीसदी मतदान
आज पांचवें चरण में यूपी के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई, जहां से कुल 692 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में प्रयागराज, अमेठी, सुल्तानपुर, चित्रकूट, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशांबी और बाराबंकी जिले शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में आज प्रदेश के 12 जिलों में फैले 61 विधानसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक करीब 53.93 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव आयोग ने कहा कि 53.93 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा एक अनुमानित आंकड़ा है, क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों के डेटा पहुंचने में समय लगता है।
शाम 5 बजे तक सबसे अधिक 59.64 प्रतिशत मतदान चित्रकूट जिले में दर्ज किया गया। इसके बाद अयोध्या में 58.01 प्रतिशत और श्रावस्ती में 57.24 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे कम वोटिंग प्रतापगढ़ में 50.25 फीसदी, जबकि अमेठी जिले में 52.77 फीसदी, बहराइच में 54.60 फीसदी, बाराबंकी में 54.65 फीसदी, गोंडा में 54.31 फीसदी, कौशांबी में 57.01 फीसदी, प्रयागराज में 50.89 फीसदी, रायबरेली में 56.06 फीसदी और सुल्तानपुर में 54.88 प्रतिशत मतदान हुआ।
आज के चुनाव में सिराथू से चुनाव लड़ रहे योगी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी अपना वोट डाला और कहा कि हम प्रदेश में 300 से ज़्यादा सीटों के साथ सरकार बना रहे हैं। वहीं कुंडा से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के उम्मीदवार रघुराज प्रताप सिंह ने प्रतापगढ़ में वोट डाला। प्रतापगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार आराधना मिश्रा ने संग्रामगढ़ में मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट दिया।
आज चुनाव के दौरान कई जगह से झड़प और विवाद की भी खबरें आईं। सपा ने आरोप लगाया कि अयोध्या जिले की गोसाईगंज विधानसभा-276 के रामनगर बूथ पर सपा कार्यकर्ता अनूप यादव का चौरे बाजार चौकी इंचार्ज राहुल पांडेय ने बीजेपी के इशारे पर पीटकर सिर फोड़ दिया है। पार्टी ने मांग की है कि इस मामले में चुनाव आयोग संज्ञान ले। वहीं कुंडा में राजा भैया के खिलाफ लड़ रहे सपा उम्मीदवार ने खुद पर हमले का आरोप लगाया।
आज पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई, जिसमें 692 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला अब ईवीएम में बंद हो गया। इस चरण में प्रयागराज, अमेठी, सुल्तानपुर, चित्रकूट, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशांबी और बाराबंकी जिले शामिल हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia