यूपी चुनाव : शाहजहांपुर में चुनावी हिंसा, सपा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

चुनाव संबंधी हिंसा की पहली घटना में समाजवादी पार्टी के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। मंगलवार को निगोही थाना क्षेत्र के अंतर्गत उनके गांव में कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

शाहजहांपुर में चुनाव संबंधी हिंसा की पहली घटना में समाजवादी पार्टी के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। मंगलवार को निगोही थाना क्षेत्र के अंतर्गत उनके गांव में कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान विक्रमपुर चकोरा गांव के सुधीर कुमार और समाजवादी पार्टी के बूथ अध्यक्ष के रूप में हुई है। घायल व्यक्ति सुनील है। आरोपियों की पहचान एक ही गांव के अंतु और सर्वेश के रूप में हुई है।


पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ने कहा कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है और दोनों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि सोमवार को फर्जी वोटिंग को लेकर मतदान के दौरान मृतक और आरोपी के बीच विवाद हो गया था।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia