UP Election Result: गाजियाबाद में मतगणना केंद्र पर BSP के एजेंट को आया हार्ट अटैक, फौरन ले जाया गया अस्पताल
गाजियाबाद शहरी विधानसभा सीट से बीएसपी के कृष्ण कुमार प्रत्याशी हैं। इनके अलावा इस सीट से बीजेपी के अतुल गर्ग, कांग्रेस के सुशांत गोयल, और समाजवादी पार्टी के विशाल वर्मा चुनाव मैदान में हैं। आज गाजियाबाद में भी मतों की गिनती जारी है।
उत्तर प्रदेश चुनाव की मतगणना के दौरान के गाजियाबाद के मतगणना केंद्र पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के एक पोलिंग एजेंट अंकित यादव को अचानक दिल का दौरा पड़ गया, जिससे वहां हड़कंप मच गया। आननफानन में अंकित यादव को फौरन अस्पताल ले जाया गया है। वो गाजियाबाद शहर सीट के मतगणना केंद्र की टेबल 11 पर बीएसपी की ओर से एजेंट के तौर पर तैनात थे।
गौरतलब है कि गाजियाबाद शहरी विधानसभा सीट से बीएसपी के कृष्ण कुमार प्रत्याशी हैं। इनके अलावा इस सीट से बीजेपी के अतुल गर्ग, कांग्रेस के सुशांत गोयल, और समाजवादी पार्टी के विशाल वर्मा चुनाव मैदान में हैं। गाजियाबाद में हुए चुनाव के दौरान जिले में 54.92 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। आज गाजियाबाद में भी मतों की गिनती जारी है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia