UP Assembly Election: BJP को वोट देने के लिए दबाव बना रहे अधिकारी, सपा के गंभीर आरोप
आरोप है कि उन्नाव जिले की पुरवा विधानसभा 167 बूथ संख्या 344 पर पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को बीजेपी को वोट देने के लिए बाध्य कर रहे हैं।
समाजवादी पार्टी इन विधानसभा चुनावों में लगातार मतदान के दौरान ईवीएम में खराबी और मतदान में हो रही अनियमितताओं को लेकर ट्वीट कर रही है। इसी कड़ी में चौथे चरण के मतदान के दौरान भी समाजवादी पार्टी ने मतदान में हो रही अनियमितताओं को लेकर कई ट्वीट किए हैं। समाजवादी पार्टी ट्वीट कर जानकारी दी है कि उन्नाव जिले की पुरवा विधानसभा 167 बूथ संख्या 344 पर पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को बीजेपी को वोट देने के लिए बाध्य कर रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान लेकर निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करें।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia