पंजाब की सभी और यूपी की 59 सीटों पर मतदान संपन्न, शाम 5 बजे तक 63.44 और 57.58 फीसदी वोटिंग

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में सबसे ज्यादा 67.37 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं सबसे कम 50.88 फीसदी वोटिंग कानपुर नगर में हुई है। यूपी में जिन 59 सीटों पर तीसरे चरण में मतदान हुआ है, उनमें 2017 में 62.36 फीसदी वोट पड़े थे।

फोटोः ANI
फोटोः ANI
user

नवजीवन डेस्क

पंजाब की सभी 117 सीटों और उत्तर प्रदेश के 16 जिलों की 59 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है। चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम पांच बजे तक पंजाब में 63.44 फीसदी और यूपी में शाम 5 बजे तक 57.58 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में सबसे ज्यादा 67.37 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं सबसे कम 50.88 फीसदी वोटिंग कानपुर नगर में हुई है। यूपी में जिन 59 सीटों पर तीसरे चरण में मतदान हुआ है, उनमें 2017 में 62.36 फीसदी वोट पड़े थे।

उत्तर प्रदेश चुनाव के तीसरे चरण के तहत 16 जिलों की 59 सीटों के लिए कुल 627 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 2.15 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं को इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करना था। प्रदेश की जिन 59 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हुआ, उनमें हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर हमीरपुर और महोबा जिले शामिल हैं।


यूपी चुनाव के तीसरे चरण में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के साथ ही कानपुर की महराजपुर सीट से बीजेपी के दिग्गज सतीश महाना, हाथरस जिले की सादाबाद सीट से रामवीर उपाध्याय, फर्रुखाबाद सदर सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी कांग्रेस की लुईस खुर्शीद, कन्नौज सदर विधानसभा सीट से कानपुर के पुलिस कमिश्नर रहे असीम अरुण चुनाव मैदान में हैं।

वहीं पंजाब विधानसभा की सभी 117 सीटों पर 1304 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 2.14 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने आज कर दिया। राज्य की 117 विधानसभा सीटों के लिए कुल 24740 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इनमें से 2013 मतदान केंद्र संवेदनशील की श्रेणी में चिह्नित किए गए थे। मतदान केंद्रों पर पुलिस के साथ ही केंद्रीय बलों के जवानों की तैनाती की गई थी। पोलिंग बूथ के आसपास धारा 144 लगाई गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia