मणिपुर चुनाव में कई मतदान केन्द्रों पर गड़बड़ी की खबर, कांग्रेस ने वोटर्स की शिकायत की उचित जांच की मांग की

मणिपुर चुनाव के पहले चरण में आज कई जगह हिंसा की घटनाएं भी सामने आईं। पथराव और फायरिंग की घटना केईराओ विधानसभा में हुई। यहां चुनाव आयोग को सीसीटीवी से बूथ पर वोटर्स को कैश बांटने की खबर मिली, जिसपर आयोग ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।

फोटोः स्क्रीनशॉट
फोटोः स्क्रीनशॉट
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस ने मणिपुर चुनाव के पहले चरण के लिए जारी मतदान में कई जगह गड़बड़ी का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक वोटर का वीडियो जारी कर चुनाव आयोग से मतदाताओं की शिकायत दूर करने और कई मतदान केन्द्रों पर सामने आ रही गड़बड़ियों की उचित जांच की मांग की है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने सोमवार को एक वीडियो साझा करते हुए कहा, "चुराचांदपुर के रहने वाले एक युवा डेनिस ललिंजुओल आज अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करने के लिए मतदान केंद्र पर गए, तो पता चला कि उनका वोट पहले ही डाला जा चुका है! यह कदाचार की अकेली घटना नहीं है। उन्होंने चुनाव आयोग और मणिपुर मुख्य निर्वाचन अधिकारी से इस संबंध में जांच करने की मांग की है।


मणिपुर चुनाव के पहले चरण में आज कुछ विधानसभा क्षेत्रों में हिंसा की घटनाएं भी सामने आईं। पथराव और फायरिंग की घटना केईराओ विधानसभा क्षेत्र में हुई। केईराओ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग को सीसीटीवी कैमरे से जानकारी मिली कि पोलिंग स्टेशन पर वोटर्स को कैश बांटा जा रहा था, हालांकि इसके बाद चुनाव आयोग ने वीडियो में दिख रहे शख्स को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।

वहीं न्यू केइथलमानबी विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के भिड़ंत के कारण कुछ देर तक वोटिंग ठप रही। वहीं सिंघट विधानसभा क्षेत्र में भी हिंसा की घटना दर्ज की गई, जहां पर बीजेपी और केपीए के कार्यकर्ता मॉक पोल टेस्ट के दौरान आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक ईवीएम का कंट्रोल यूनिट भी क्षतिग्रस्त हो गया। रिटर्निंग ऑफिसर को तुरंत बैकअप ईवीएम लाना पड़ा।


मणिपुर के पहले चरण का मतदान आझ जारी है। पहले चरण में कुल 38 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं। उनमें से 29 पर्वतीय क्षेत्र की सीटें हैं। ये 29 विधानसभा सीटें इम्फाल ईस्ट, इम्फाल वेस्ट और बिष्णुपुर जिले की हैं। अन्य नौ विधानसभा सीटें चूड़ाचंदपुर, कांगपोकपी और फेरजॉल जिले की हैं। मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 173 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। उनमें 15 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं।

मणिपुर की बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के साथ ही उनके मंत्रिमंडल के साथी थोंगम बिस्वजीत सिंह, विधानसभा के स्पीकर वाई खेमचंद सिंह, डिप्टी सीएम युमनाम जोयकुमार के साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एन लोकेश सिंह की किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होना है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia