गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में 59 फीसदी से अधिक मतदान, कई जगह बीजेपी-कांग्रेस में तीखी नोकझोंक की खबर

चुनाव के दौरान आज साबरकांठा जिले में सबसे अधिक 65.84 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि अहमदाबाद में सबसे कम 53.57 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वोटिंग के दौरान कई जगहों पर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकतार्ओं के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज शाम पांच बजे तक 59.11 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। अधिकारियों ने चुनाव आयोग के आंकड़ों के हवाले से कहा कि गुजरात के 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में राज्य भर में शाम तक 59.11 प्रतिशत मतदान हुआ है।

अधिकारियों ने अनुमान लगाया कि कई बूथों पर शाम 5 बजे के बाद तक मतदाताओं की लंबी कतारें थीं, इसलिए कुल मतदान लगभग 70 प्रतिशत होने की संभावना है। गुजरात यूनिट के बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी भारी जीत के साथ सत्ता बरकरार रखेगी।


चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, साबरकांठा जिले में सबसे अधिक 65.84 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि अहमदाबाद में सबसे कम 53.57 प्रतिशत मतादन दर्ज किया गया है। वोटिंग के दौरान कई जगहों पर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकतार्ओं के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली।

रिपोर्ट के अनुसार, पंचमहल जिले के गोदाली गांव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रभात सिंह चौहान पर हमला किया गया। उनकी कार पर लोगों के एक समूह ने हमला किया था। वहीं अंकलाव निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकतार्ओं के बीच मामूली झड़प हुई। बता दें कि पहले गुजरात में पहले चरण का चुनाव एक दिसंबर का हुआ था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 05 Dec 2022, 10:13 PM