Election Results: हिमाचल और गुजरात में किसकी सरकार, थोड़ी देर में होगा साफ, 7 उपचुनावों की भी मतगणना आज

गुजरात और हिमाचल प्रदेश के साथ ही पांच राज्यों की एक लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की भी मतगणना होगी। उपचुनाव की जिन सीटों के नतीजों पर देश की नजर रहेगी उनमें मैनपुरी लोकसभा सीट के साथ ही यूपी की रामपुर और खतौली विधानसभा सीट शामिल है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी, बस थोड़ी देर में साफ हो जाएगा। दोनों राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना अब से थोड़ी देर में शुरू होगी। इसके अलावा पांच राज्यों की 6 विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव की भी मतगणना आज ही होगी। मतगणना शुरू होने के थोड़ी देर बाद शुरुआती रूझान आने शुरू हो जाएंगे और फिर दिन चढ़ते-चढ़ते नतीजे पूरी तरह से साफ हो जाएंगे। गुजरात की 182 सीटों के लिए दो चरण में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग हुई थी, जबकि हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों के लिए 12 नवंबर को एक चरण में मतदान हुआ था।

गुजरात और हिमाचल के साथ उपचुनाव वाले राज्यों में वोटों की गिनती का काम अलग-अलग सेंटर में गुरुवार सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू होगा। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी और उसके बाद ईवीएम खुलेंगे। इसके बाद सुबह 9 बजे तक पहला रुझान आएगा। हालांकि, माना जा रहा है कि सुबह 10 बजे के बाद तस्वीर साफ होनी शुरू हो जाएगी कि दोनों राज्यों में किसकी सरकार बनेगी। चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए चाक-चौबंद सुरक्षा की व्यवस्था की है।


दोनों ही चुनावी राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है, हालांकि आप भी लड़ाई में होने का दावा कर रही है। गुजरात की 182 सीटों के लिए दो चरण में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग हुई थी। यहां सरकार बनाने के लिए 92 सीटों की जरूरत है। गुजरात में 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 99 और कांग्रेस ने 77 सीटें जीती थीं, जबकि दो सीटें बीटीपी और तीन निर्दलीयों के खाते में गई थी। गुजरात में बीजेपी 27 साल से सत्ता में है। इस बार भी रिकॉर्ड कायम करने के लिए पीएम मोदी और अमित शाह ने चुनाव में सारा जोर लगा दिया था।

वहीं हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां विधानसभा की कुल 68 सीट के लिए 12 नवंबर को एक चरण में मतदान हुआ था। यहां बहुमत का आंकड़ा 35 है। अभी यहां बीजेपी की सरकार है। साल 2017 के विधानसभा चुनाव मे बीजेपी ने 44, कांग्रेस ने 21, सीपीएम ने एक और निर्दलीय ने दो सीटें जीती थीं। हिमाचल प्रदेश का 35 सालों का रिकॉर्ड है कि यहां कभी किसी पार्टी की सरकार दोबारा नहीं आई है। ऐसे में यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है।


गुजरात और हिमाचल प्रदेश के साथ ही एक लोकसभा सीट और पांच राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के लिए भी मतगणना होगी। उपचुनाव की जिन सीटों के नतीजों पर देश की नजर रहेगी उनमें मैनपुरी लोकसभा सीट के साथ ही रामपुर विधानसभा सीट भी शामिल है। इनके अलावा यूपी की खतौली विधानसभा सीट, ओडिशा की पदमपुर, राजस्थान की सरदारशहर, बिहार की कुढनी और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज ही घोषित होंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia