बिहार की जनता का जिसने जेब काटा, उसे नहीं भूलेंगे बिहारी, राहुल गांधी ने कहलगांव में मोदी-नीतीश पर बोला हमला

राहुल गांधी ने कहलगांव में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब देश में कोरोना आया तो मोदी जी ने बिहार के गरीबों को घर पहुंचने के लिए एक दिन का भी समय नहीं दिया। आप देश को जिंदगी देते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने आपको एक दिन का समय नहीं दिया कि घर पहुंच सकें।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

आसिफ एस खान

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए शुक्रवार को भागलपुर के कहलगांव पहुंचे। एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “केंद्र में 6 साल से मोदी जी की सरकार है और बिहार में नीतीश जी का राज है। दोनों नेताओं ने बड़े-बड़े सपने दिखाए थे। दोनों ने बिहार को और हिंदुस्तान को बदलने की बात की थी। लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि कैसे बदलेंगे और जो नया हिंदुस्तान होगा, वह कैसा होगा। आपने सोचा रोजगार वाला, किसानों को आजादी देने वाला, युवाओं को शिक्षा देने वाला हिंदुस्तान होगा। लेकिन मोदी जी और नीतीश जी ने हिंदुस्तान और बिहार में क्या कर दिया, आज हम आपको बताते हैं।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि 22 दिन में हिंदुस्तान से कोरोना को खत्म कर दिया जाएगा। कैसे? थाली बजाकर, मोबाइल फोन में लाइट जलाकर हम कोरोना को खत्म कर देंगे। लेकिन आज 7 महीने हो गए और कोरोना फैलता जा रहा है, लेकिन अब मोदी जी एक शब्द नहीं कह रहे हैं।”

राहुल गांधी ने कहा, “जब कोरोना आया, बिहार के मजदूर और जनता देश के अलग-अलग हिस्सों में काम कर रहे थे। नरेंद्र मोदी ने एक दिन का समय नहीं दिया और ऐलान कर दिया कि पूरे देश को हम लॉकडाउन कर रहे हैं। आप इस देश को पूरी जिंदगी देते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने आपको एक दिन का समय नहीं दिया कि आप अपने घर तक पहुंच सकें।”

राहुल गांधी ने कहा, जब आप पैदल आ रहे थे, जब आप भूखे-प्यासे थे, तब नरेंद्र मोदी जी ने क्या किया? कुछ नहीं। बिहार के मजदूरों की मदद की? नहीं। वैसे तो आप मजदूरों के सामने सिर झुकाते हैं, लेकिन जब समय आता है तो मदद नहीं करते। बिहार के लोगों से ज्यादा होशियार कोई नहीं है, यह पूरा देश जानता है। बिहार की जनता का जिसने जेब काटा है, उसे जनता भूलेगी नहीं।”

राहुल गांधी ने कहा, “नोटबंदी के दौरान मोदी जी ने हिंदुस्तान के किसानों, गरीबों और मजदूरों से पैसा बैंक में डालने के लिए कहा। लोगों ने बैंक में पैसा डाला और वो पैसा मोदी जी ने चंद उद्योगपतियों की जेब में डाल दिया। मोदी जी ने पहली कुल्हाड़ी नोटबंदी और दूसरी जीएसटी के रूप में मारी। अब कह रहे हैं कि 19 लाख युवाओं को रोजगार देंगे। चुनाव आया तो कह रहे हैं कि 19 लाख लोगों को रोजगार देंगे। सवाल यह है कि उन्होंने पिछले सालों में क्या किया?”

कांग्रेस नेता ने कहा, “देश में बड़े उद्योगपति रोजगार नहीं देते हैं। किसान और छोटे व्यापारी रोजगार देते हैं। लेकिन मोदी जी ने इन सबकी रीढ़ की हड्डी तोड़ी दी है। मोदी जी और नीतीश जी ने किसानों और छोटे व्यापारियों की रीढ़ की हड्डी तोड़ डाली है। ऐसे में अब ये देश अपने युवाओं को रोजगार नहीं दे सकता।”

राहुल गांधी ने कहा, “यूपीए की सरकार थी तो अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही थी। एक तरह हम गांव की मदद करते थे, तो दूसरी तरफ हम शहर की मदद करते थे। एक तरफ हमने मनरेगा दिया, वहीं दूसरी तरफ किसानों की मदद की। हम समझते हैं कि अगर शहर का सहारा गांव है, तो गांव का सहारा शहर हैं। मोदी और नीतीश जी ने शहर और गांव दोनों को बर्बाद कर दिया है। अगर देश को आगे ले जाना है तो शहर, गांव, व्यापारी और किसानों की हमें मदद करनी पड़ेगी।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia