बिहार चुनावः मुंगेर हिंसा के खिलाफ कांग्रेस नेता राज्यपाल से मिले, नीतीश-बीजेपी सरकार को बर्खास्त करने की मांग

मुंगेर में कई दिनों से जारी हिंसा के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के नेतृत्व में राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर राज्य की नीतीश कुमार सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की।

फोटोः @INCBihar
फोटोः @INCBihar
user

आसिफ एस खान

बिहार में चल रहे चुनाव के बीच मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में पुलिस फायरिंग से एक युवक की मौत के बाद बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को एक बार फिर मुंगेर में जबर्दस्त हिंसा भड़क उठी, जिसमें भीड़ ने एसपी ऑफिस में तोड़फोड़ करते हुए एक थाने को भी आग लगा दी। इस बीच, इस घटना को लेकर कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की और राज्य में नीतीश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।

मुंगेर में कई दिनों से जारी हिंसा को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के नेतृत्व में राजभवन पहुंचा और राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर राज्य की नीतीश कुमार और बीजेपी की सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने राजभवन से निकलने के बाद कहा, "मुंगेर में 72 घंटे के भतीर दो बार हिंसा की लपटें उठीं। बिहार में कानून की व्यवस्था तार-तार है और जनता न्याय के लिए बेजार है। पुलिस और प्रशासन जेडीयू-बीजेपी सरकार के पिठ्ठु बन गए हैं। इसी का नतीजा है कि दो बार हिंसा भड़की। कांग्रेस की मांग है कि राज्य की नीतीश कुमार सरकार को बर्खास्त किया जाए और मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। घटना में दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर कार्रवाई की जाए।”

गौरतलब है कि मुंगेर में दशहरा के दिन दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर प्रशासन से हुई झड़प के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी।इसके बाद गुस्साए लोगों ने शहर में कई जगह तोड़फोड़ की थी। गुरुवार को गुस्साए लोगों ने एक बार फिर से हिंसक प्रदर्शन करते हुए एक थाने में आग लगा दी और वहां खड़ी कई गाड़ियों को फूंक दिया। इस दौरान कई कार्यालयों में भी तोड़फोड़ की गई।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia