बिहार चुनावः बीजेपी वालों के लिए पहले महंगाई ‘डायन’ थी, अब ‘भौजाई’ बन गई, तेजस्वी ने किया कटाक्ष

तेजस्वी यादव ने बीजेपी और जेडीयू पर हमला करते हुए कहा कि महंगाई ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है। प्याज ने शतक लगा दिया है। बीजेपी वालों के लिए पहले महंगाई डायन थी, अब भौजाई है। डबल इंजन सरकार महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी पर विमर्श ही नहीं करना चाहती।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

आसिफ एस खान

बिहार चुनाव में विपक्षी दलों के महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को प्याज और आलू की कीमतों में हुई वृद्धि को लेकर बीजेपी जबरदस्त सियासी हमला बोला। उन्होंने बीजेपी के नेताओं पार कटाक्ष करते हुए कहा कि महंगाई पहले इनके लिए 'डायन' थी, लेकिन अब 'भौजाई' बन गई है।

तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को अपनी सभी चुनावी सभाओं में प्याज की कीमतों में हुई वृद्धि को लेकर बीजेपी और जडीयू को घेरने की कोशिश की। समस्तीपुर के हसनपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्याज का दाम अब शतक लगा रहा है, जबकि आलू अर्द्धशतक बना चुका है। बीजेपी के लोग पहले प्याज की बढ़ी कीमत पर प्याज का माला पहनकर 'महंगाई डायन खाए जात है' गाते थे, लेकिन अब लगता है कि महंगाई इनकी 'भौजाई' हो गई है।

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी लिखा, "महंगाई ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है। प्याज ने शतक लगा दिया है। भाजपा वालों के लिए पहले महंगाई डायन थी, अब भौजाई है। डबल इंजन सरकार महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी पर विमर्श ही नहीं करना चाहती।" तेजस्वी लगातार नीतीश सरकार पर विभिन्न मुद्दों को लेकर निशाना साध रहे हैं।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 31 Oct 2020, 12:12 AM