गुजरात में चुनाव बाद हिंसा के आरोप में 13 लोग गिरफ्तार, BJP कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस ऑफिस पर कर दिया था हमला

बीजेपी कार्यकतार्ओं समेत एक भीड़ ने वोटिंग खत्म होने के बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पर हमला कर दिया और उसमें तोड़फोड़ की। भीड़ ने वहां बलदेवजी ठाकोर को घेर लिया और उन्हें पीटने का भी प्रयास किया।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

गुजरात में गांधीनगर जिले के कलोल निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव बाद भारी हिंसा हुई थी। इस मामले में पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। राज्य विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में सोमवार को कलोल निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के दौरान एक पोलिंग बूथ पर मतदान को लेकर कांग्रेस उम्मीदवार बलदेवजी ठाकोर और बीजेपी कार्यकतार्ओं के बीच तीखी बहस हुई थी।

इस दौरान बीजेपी के एक कार्यकर्ता पर धारदार हथियार से हमला होने का आरोप है, जिसके बाद कार्यकर्ता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीजेपी कार्यकर्ता पर हुए हमले से आक्रोशित पार्टी के कार्यकतार्ओं समेत एक भीड़ ने वोटिंग खत्म होने के बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पर हमला कर दिया और उसमें तोड़फोड़ की। भीड़ ने वहां बलदेवजी ठाकोर को घेर लिया और उन्हें पीटने का भी प्रयास किया।


हिंसा के बढ़ने से दोनों पक्षों के कार्यकर्ता भारी संख्या में जमा होने लगे, लेकिन गांधीनगर जिला पुलिस अधीक्षक तरुण दुग्गल और उनकी टीम ने समय रहते कलोल पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया। कांग्रेस पार्टी के कलोल निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी मुकेश पटेल ने आरोप लगाया कि लाठी और पाइप से लैस बीजेपी कार्यकतार्ओं ने कार्यालय पर हमला किया और धमकी दी है कि वे बलदेवजी ठाकोर को मार देंगे।

हालांकि, कांग्रेस नेता के इन आरोपों को खारिज करते हुए बीजेपी उम्मीदवार बकाजी ठाकोर ने दावा किया कि बलदेवजी को एहसास हो गया था कि वह चुनाव हार रहे हैं। इसलिए उनके कार्यकतार्ओं ने पहले बीजेपी कार्यकतार्ओं पर हमला किया और उनके वाहनों में तोड़फोड़ की थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia