सर्दी का सितम! UP में बदला स्कूल खुलने का समय, जानें क्या है नया आदेश?
ठंड के कारण उत्तर प्रदेश में स्कूल खुलने के समय को लेकर एक नया आदेश आया है। लखनऊ के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल टाइमिंग को लेकर ये आदेश जारी किया है।
नए साल के साथ ठंड का प्रकोप जारी है। पूरा उत्तर भारत सर्द हवाओं के साथ गिरते तापमान, गलन वाली सर्दी से ठिठुर रहा है। घने कोहरे के कारण बाहर निकलना तक मुश्किल हो रहा है। लगातार बढ़ रही ठंड का असर अब स्कूलों पर भी पड़ने लगा है।
ठंड के कारण उत्तर प्रदेश में स्कूल खुलने के समय को लेकर एक नया आदेश आया है। लखनऊ के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल टाइमिंग को लेकर ये आदेश जारी किया है। इसके अनुसार लखनऊ में अब स्कूल खुलने का समय अब सुबह 10 बजे होगा। यानी यूपी की राजधानी के स्कूलों में अब सुबह 10 बजे से ही पहली क्लास लगेगी।
आपको बता दें, ये आदेश 10 जनवरी 2023 तक लागू रहेगा। लखनऊ बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार 8वीं कक्षा तक के लिए स्कूल टाइम बदला गया है। उससे ऊपर यानी 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं उसी तरह चलती रहेंगी जैसे अब तक चल रही थीं।
गौरतलब है कि सर्दी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ठंड की छुट्टियां भी बढ़ा दी गई हैं। पांच जिले- आगरा, इटावा, बरेली, बिजनौर और बदायूं… इन जगहों पर 31 दिसंबर तक छुट्टियां दी गई थीं, आदेश 26 दिसंबर को आया था। लेकिन अब मौसम की मार के मद्देनजर जिलाधिकारियों ने छुट्टी बढ़ाने के आदेश दिए हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia