मई में थोक महंगाई बढ़कर 15 महीने के उच्चतम स्तर पर, खाने-पीने की चीजें हुई महंगी

इससे पहले अप्रैल में थोक महंगाई 1.26 प्रतिशत रही थी। वहीं, थोक महंगाई का मई का स्तर फरवरी 2023 (3.85 प्रतिशत) के बाद सबसे ज्यादा है।

मई में थोक महंगाई बढ़कर सवा साल के उच्चतम स्तर
मई में थोक महंगाई बढ़कर सवा साल के उच्चतम स्तर
user

नवजीवन डेस्क

सब्जियों, दालों तथा खाने-पीने की दूसरी चीजों की थोक कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से मई में थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति की दर बढ़कर 2.61 प्रतिशत पर पहुंच गई जो सवा साल का उच्चतम स्तर है।

 वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, मई में खाद्य पदार्थों की थोक महंगाई दर 7.4 प्रतिशत रही।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, "मई, 2024 में मुद्रास्फीति की सकारात्मक दर मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों, खाद्य उत्पादों के निर्माण, कच्चे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, खनिज तेलों, अन्य विनिर्माण आदि की कीमतों में वृद्धि के कारण है।"


पिछले साल मई की तुलना में इस साल मई में आलू के दाम 64.05 प्रतिशत, प्याज के 58.05 प्रतिशत और सब्जियों के 32.42 प्रतिशत बढ़े। दालें 21.95 प्रतिशत, अनाज 9.01 प्रतिशत और फल 5.81 प्रतिशत महंगे हुए। दूध के दाम भी 3.61 फीसदी बढ़े।

इससे पहले अप्रैल में थोक महंगाई 1.26 प्रतिशत रही थी। वहीं, थोक महंगाई का मई का स्तर फरवरी 2023 (3.85 प्रतिशत) के बाद सबसे ज्यादा है।

 मई में रसोई गैस की थोक कीमत 2.48 फीसदी और पेट्रोल की 0.51 फीसदी बढ़ी जबकि डीजल में 1.06 प्रतिशत की गिरावट रही।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia