आप सोच रहे हैं कि झट जाएंगे बैंक और पट बदल जाएगा 2000 का नोट तो भूल जाइए! भरना होगा फॉर्म, देने होंगे ये दस्तावेज

आरबीआई के मुताबिक, बैंकों में 2000 रुपये के नोट को जमा कराने के लिए बैंकिंग नियमों का पालन करना होगा। नोट को बैंक के ब्रॉन्च से एक्सचेंज कराने के लिए एक फॉर्म भरना पड़ेगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में 2000 हजार रुपये की नोटबंदी के बाद लोगों के सामने अब इसे बदलने की सिरदर्दी है। 23 मई यानी मंगलवार से बैंकों में 2000 हजार रुपये का नोट बदलना शुरू हो जाएगा। अगर आप सोच रहे हैं कि झट बैंक गए और पट आपके नोट बदल दिए जाएंगे तो भूल जाइए, क्योंकि 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए आपको कई चीजों की जरूरत पड़ने वाली है। बैंक में नोट बदलने के लिए आपको एक फॉर्म भरना पड़ेगा। फॉर्म के हिसाब से आपको जरूरी दस्तावेजों की जानकारी भी देनी होंगी।

आरबीआई के मुताबिक, बैंकों में 2000 रुपये के नोट को जमा कराने के लिए बैंकिंग नियमों का पालन करना होगा। नोट को बैंक के ब्रॉन्च से एक्सचेंज कराने के लिए एक फॉर्म भरना पड़ेगा। अगर कोई व्यक्ति अपने खाते में 2000 का नोट जमा कर रहा है तो उसे फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी। इसका मकसद काले धन पर लगाम लगाना है।

फॉर्म में आपको कौन सी जानकारी देनी होंगी?

आरबीआई की ओर से जारी फॉर्म में आपको अपना नाम, आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, मनरेगा कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पॉपुलेशन रजिस्टर में से किसी एक की जानकारी देनी पड़ेगी। अगर आप आधार कार्ड पहचान के तौर पर दे रहे है, तो उसका नंबर आपको फॉर्म पर लिखना होगा। ऐसे ही अगर आप अन्य दस्तावेज देते हैं तो उसका नंबर फॉर्म पर भरना पड़ेगा। साथ ही आपको फॉर्म में यह भी बताना होगा कि आप 2000 रुपये के कितने नोट एक्सचेंज कराना चाहते हैं और नोटों की वैल्यू कितनी है। फॉर्म सभी बैंकों के ब्रॉन्च में उपलब्ध होगा फॉर्म को भरने के बाद आप 2000 रुपये के नोट एक्सचेंज करा पाएंगे।

2000 रुपये के नोट बदलने के लिए भरना होगा ये फॉर्म
2000 रुपये के नोट बदलने के लिए भरना होगा ये फॉर्म

कितना नोट आप बदल पाएंगे?

आरबीआई के मुताबिक, 23 मई 2023 से 30 सितंबर 2023 तक के बीच 2000 रुपये के नोट को एक्सचेंज कराया जा सकता है। कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी बैंक के ब्रॉन्च में जाकर एक बार में 20,000 रुपये तक 2000 के नोट बदल सकेगा। आरबीआई ने यह भी कहा है कि नोट बदलने की सुविधा निशुल्क होगी।

आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट को 'क्लीन नोट पॉलिसी' के तहत बंद करने का फैसला किया है। इस पॉलिसी के तहत आरबीआई धीरे-धीरे 2000 के नोट बाजार से वापस ले लेगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia