अर्थ जगत: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार और फरवरी में दोपहिया वाहनों में दोहरे अंक की वृद्धि का अनुमान
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में स्थानीय शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 195 अंक के लाभ में रहा।
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 195 अंक चढ़ा, निफ्टी भी मजबूत
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में स्थानीय शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 195 अंक के लाभ में रहा। वायदा एवं विकल्प खंड में मासिक सौदों के निपटान का अंतिम दिन होने के साथ बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा।
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 195.42 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,500.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 72,730 तक गया जबकि नीचे में 72,099.32 अंक तक आया।
पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 31.65 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,982.80 अंक पर बंद हुआ।
सोने में 70 रुपये की तेजी, चांदी 200 रुपये मजबूत
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 70 रुपये की बढ़त के साथ 62,970 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी का भाव भी 200 रुपये की मजबूती के साथ 74,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। बीते कारोबारी सत्र में यह 73,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में सोना (24 कैरेट) 62,970 रुपये प्रति 10 ग्राम के हाजिर भाव पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 70 रुपये की बढ़त है।’’
आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि जनवरी में सुस्त पड़कर 3.6 प्रतिशत पर, 15 माह का निचला स्तर
आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की वृद्धि जनवरी में सुस्त पड़कर 3.6 प्रतिशत पर आ गयी। यह इसका 15 माह का निचला स्तर है। बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात और बिजली जैसे क्षेत्रों के कमजोर प्रदर्शन के कारण वृद्धि धीमी हुई।
आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों का उत्पादन दिसंबर, 2023 में 4.9 प्रतिशत बढ़ा था। एक साल पहले जनवरी, 2023 में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि की रफ्तार 9.7 प्रतिशत थी। इन आठ क्षेत्रों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली शामिल हैं। जनवरी, 2024 से कम वृद्धि दर अक्टूबर, 2022 में 0.9 प्रतिशत थी।
चालू वित्त वर्ष के पहले 10 माह अप्रैल-जनवरी के दौरान बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 7.7 प्रतिशत रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में 8.3 प्रतिशत थी।
जनवरी तक राजकोषीय घाटा चालू वित्त वर्ष के लक्ष्य के 63.6 प्रतिशत पर पहुंचा
चालू वित्त वर्ष में जनवरी के अंत तक सरकार का राजकोषीय घाटा 11 लाख करोड़ रुपये के साथ संशोधित वार्षिक लक्ष्य के 63.6 प्रतिशत पर पहुंच गया है। बृहस्पतिवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
एक साल पहले की समान अवधि में सरकारी व्यय और राजस्व के बीच का अंतर यानी राजकोषीय घाटा केंद्रीय बजट 2022-23 के संशोधित अनुमान (आरई) का 67.8 प्रतिशत था।
मौजूदा वित्त वर्ष 2023-24 में सरकार का राजकोषीय घाटा 17.35 लाख करोड़ रुपये यानी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 5.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है। लेखा महानियंत्रक (सीजीए) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में जनवरी तक सरकार की कुल प्राप्तियां 22.52 लाख करोड़ रुपये रहीं, जो समूचे वित्त वर्ष के संशोधित अनुमान का 81.7 प्रतिशत है।
फरवरी में दोपहिया वाहनों में दोहरे अंक की वृद्धि का अनुमान
आनंद राठी रिसर्च ने एक नोट में कहा कि खुदरा बिक्री में 10 फीसदी की बढ़ोतरी और अच्छी मांग के कारण फरवरी में दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री में दोहरे अंक की वृद्धि होने की संभावना है।
खुदरा बिक्री में चार प्रतिशत की वृद्धि के साथ यात्री वाहनों की मात्रा अच्छी गति से बढ़ने की संभावना है। हालांकि, वाणिज्यिक वाहनों के एकल अंक में फिसलने की संभावना है। रिपोर्ट में ट्रैक्टरों की बिक्री में भी गिरावट की संभावना जताई गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि दोपहिया वाहनों की बिक्री में 22 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है। इनमें बजाज के दोपहिया वाहनों की बिक्री में 35 प्रतिशत, टीवीएस में 16 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प में 7 प्रतिशत और रॉयल एनफील्ड में 4 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है।
पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia