अर्थ जगत: शाकाहारी थाली फरवरी में हुई महंगी और सुधा मूर्ति के पास इन्फोसिस के 5,600 करोड़ रुपये के शेयर

राज्यसभा के सदस्य के रूप में मनोनीत की गईं सुधा मूर्ति के पास सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस में 0.83 प्रतिशत हिस्सेदारी है। प्याज और टमाटर के दाम बढ़ने से शाकाहारी थाली फरवरी महीने में सात प्रतिशत महंगी हो गई।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

सुधा मूर्ति के पास इन्फोसिस के 5,600 करोड़ रुपये के शेयर

राज्यसभा के सदस्य के रूप में मनोनीत की गईं सुधा मूर्ति के पास सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस में 0.83 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसका मूल्य मौजूदा कीमतों के आधार पर करीब 5,600 करोड़ रुपये है।

सुधा मूर्ति इन्फोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति की पत्नी हैं। मूर्ति ट्रस्ट की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति परमार्थ कार्यों से जुड़ी हुई हैं और उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुधा मूर्ति को राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें राज्यसभा में मनोनीत किए जाने पर प्रसन्नता जताई।

बीएसई में दाखिल नवीनतम शेयरधारिता सूचना के मुताबिक, सुधा मूर्ति के पास इन्फोसिस के 3.45 करोड़ शेयर हैं। बीएसई पर इन्फोसिस का मौजूदा बाजार भाव 1,616.95 रुपये प्रति शेयर है। इस हिसाब से इन्फोसिस में उनकी हिस्सेदारी का मूल्य 5,586.66 करोड़ रुपये है।

एयर इंडिया-विस्तारा विलय को मंजूरी से समय-सारणी, अनुबंधों को अनुकूल बनाने में मिलेगी मदद

एयर इंडिया-विस्तारा के प्रस्तावित विलय को सिंगापुर के नियामक की मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही दोनों विमानन कंपनियों के एक होने का रास्ता साफ हो गया है।

एयर इंडिया के प्रमुख कैंपबेल विल्सन ने शुक्रवार को कहा कि अब दोनों एयरलाइंस अपनी समय-सारणी और अनुबंधों को अनुकूलित करने के लिए विस्तृत सूचना साझा करेंगी।

एयर इंडिया के साथ विस्तारा के विलय की घोषणा नवंबर 2022 में की गई थी। इसके तहत सिंगापुर एयरलाइंस को एयर इंडिया में 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलेगी। विस्तारा, सिंगापुर एयरलाइंस और टाटा समूह के बीच एक संयुक्त उद्यम है।

सिंगापुर के प्रतिस्पर्धा एवं उपभोक्ता आयोग (सीसीसीएस) ने पांच मार्च को एयर इंडिया, सिंगापुर एयरलाइंस और विस्तारा के कुछ प्रतिबद्धताओं को स्वीकार करने के बाद सौदे के लिए सशर्त मंजूरी दे दी। ये प्रतिबद्धताएं संभावित प्रतिस्पर्धा-रोधी चिंताओं को दूर करने के लिए हैं।


शाकाहारी थाली फरवरी में हुई महंगी, पर मांसाहारी की लागत हुई कम

प्याज और टमाटर के दाम बढ़ने से शाकाहारी थाली फरवरी महीने में सात प्रतिशत महंगी हो गई जबकि चिकेन सस्ता होने से मांसाहरी थाली नौ प्रतिशत तक सस्ती हुई।

क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिसिस ने ‘रोटी चावल कीमत’ पर शुक्रवार को जारी अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि फरवरी में पोल्ट्री की कीमतों में गिरावट के कारण मांसाहारी थाली नौ प्रतिशत तक सस्ती हो गई है।

शाकाहारी थाली की कीमत फरवरी में बढ़कर 27.5 रुपये हो गई जो एक साल पहले की समान अवधि में 25.6 रुपये थी। इस थाली में रोटी, सब्जी (प्याज, टमाटर और आलू), चावल, दाल, दही और सलाद शामिल हैं।

इस रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘प्याज और टमाटर की कीमतों में सालाना आधार पर क्रमश: 29 प्रतिशत और 38 प्रतिशत की वृद्धि के कारण शाकाहारी थाली की लागत बढ़ी है। इसके अलावा चावल और दाल भी महंगी हुई हैं।’’

हालांकि जनवरी के 28 रुपये की तुलना में पिछले महीने की शाकाहारी थाली सस्ती है।

डेल्हीवरी के मोगा केंद्र की कमान अब पूरी तरह से महिलाओं के हाथ

देश में लॉजिस्टिक सेवा देने वाली कंपनी डेल्हीवरी ने शुक्रवार को कहा कि उसने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पंजाब में मोगा केंद्र की कमान पूरी तरह से महिलाओं को सौंप दी है।

कंपनी की राजस्थान और उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी इस तरह के दूसरे महिला-संचालित केंद्र खोलने की योजना है। डेल्हीवरी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने परिचालन को समावेशी बनाने के लिए पंजाब में अपने मोगा केंद्र को पूरी तरह से महिला संचालित बनाया है।’’

पंजाब में डेल्हीवरी के परिचालन के लिहाज से मोगा एक अहम केन्द्र है। अब इस केंद्र का संचालन पूरी तरह से महिला कर्मचारियों के हाथ में है। इन कार्यों में बीओपीटी परिचालन (बैटरी-ऑपरेटिड पैलेट ट्रक्स), माल भंडार प्रबंधन, लदान/समान उतारना आदि शामिल हैं। यहां पर साफ-सफाई और अन्य संबंधित कार्यों तथा सुरक्षा कर्मचारी भी महिलाएं ही हैं।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia