सावधान! दिल्ली में खातों से अवैध रूप से रकम निकालने वाला गिरोह सक्रिय, HDFC बैंक के 3 कर्मियों समेत 12 लोग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने एचडीएफसी बैंक में बड़े धोखाधड़ी का खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने मंगलवार को एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया जो एनआरआई खातों से पैसे निकालने के प्रयास कर रहे थे।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली पुलिस ने एचडीएफसी बैंक में बड़े धोखाधड़ी का खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने मंगलवार को एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया जो एनआरआई खातों से पैसे निकालने के प्रयास कर रहे थे। इस काम में बैंक के कर्मचारी भी उनकी मदद कर रहे थे। इस मामले में में एचडीएफसी बैंक के 3 कर्मचारियों सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए इन सभी आरोपियों पर अत्यधिक धनराशि वाले एनआरआई बैंक खाते से अनधिकृत निकासी के प्रयासों में शामिल होने का आरोप है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से बड़ी संख्या में पासबुक भी बरामद हुई हैं।

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने मंगलवार को इसका खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में शामिल होने के आरोप में एचडीएफसी के तीन कर्मियों समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग एनआरआई खाते से अवैध रूप से रकम निकालने के 66 प्रयास किए थे।


डीसीपी (साइबर सेल) के.पी.एस. मल्होत्रा ने आगे बताया कि आरोपियों ने फर्जी तरीके से चेक बुक भी हासिल कर लिए थे, जिसे बरामद कर लिया गया है। इतना ही नहीं इन जालसाजों ने खाताधारक के यूएस स्थित फोन नंबर के समान मोबाइल फोन नंबर भी हासिल कर लिया था।

वहीं एचडीएफसी बैंक ने एक बयान जारी कर बताया कि हमारे सिस्टम को कुछ खातों में लेन-देन करने के अनधिकृत और संदिग्ध प्रयासों का पता चला है। सिस्टम अलर्ट के आधार पर, हमने आगे और आवश्यक जांच के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों को मामले की सूचना दी और प्राथमिकी दर्ज करवाया है। बैंक ने जांच के नतीजे आने तक बैंक स्टाफ को सस्पेंड कर दिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia