अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: पी. चिदंबरम का आरोप- YES बैंक बचाने के लिए SBI और LIC पर डाला जा रहा दबाव

आरबीआई की पाबंदी झेल रहे यस बैंक के संकट पर पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम का बयान आया है। पी चिदंबरम ने कहा है कि साल 2017 से सरकार यस बैंक की निगरानी कर रही है, इसके बावजूद बैड लोन (फंसा हुआ कर्ज) बढ़ता गया।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

चिदंबरम का आरोप- YES बैंक बचाने के लिए SBI और LIC पर डाला जा रहा दबाव

आरबीआई की पाबंदी झेल रहे यस बैंक के संकट पर पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम का बयान आया है। पी चिदंबरम ने कहा है कि साल 2017 से सरका यस बैंक की निगरानी कर रही है, इसके बावजूद बैड लोन (फंसा हुआ कर्ज) बढ़ता गया।

शनिवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान पी चिदंबरम ने यस बैंक के लोन आंकड़े भी पेश किए। इन आंकड़ों के मुताबिक यस बैंक का जो आउटस्‍टैंडिंग लोन (फंसा हुआ कर्ज) 2014 में 55,633 करोड़ रुपये था वो मार्च, 2019 में बढ़कर 2,41,499 करोड़ रुपये हो गया है। यानी सिर्फ 5 सालों में यस बैंक का आउटस्‍टैंडिंग लोन 4 गुना से भी अधिक बढ़ गया है।

इसके साथ ही चिदंबरम ने सरकार से सवाल पूछा कि यस बैंक के सीईओ को बदला गया था तब भी कुछ क्यों नहीं बदला। जबकि यस बैंक के तिमाही नतीजे भी लगातार घाटे में आ रहे थे। चिदंबरम के मुताबिक YES बैंक को बचाने के लिए SBI और LIC पर दबाव डाला जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

पेट्रोल, डीजल के दाम में लगातार तीसरे दिन मिली राहत, कच्चा तेल लुढ़का

ट्रोल और डीजल के दाम में कटौती का सिलसिला शनिवार को लगातार तीसरे दिन जारी रहा। तेल विपणन कंपनियों ने फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में 12.13 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले सत्र में कच्चे तेल में करीब नौ फीसदी की गिरावट आई। जिससे आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल और सस्ते होंगे। देश की राजधानी दिल्ली में लगातार तीन दिनों में पेट्रोल 42 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है, जबकि डीजल का दाम 34 पैस प्रति लीटर घट गया है। कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट आई है, जिससे पेट्रोल और डीजल के भाव में लगातार कटौती की जा रही है।


कोरोना से क्रूड पस्त, जून 2017 के बाद निचले स्तर पर ब्रेंट

दुनियाभर में कोरोनावायरस के कहर से क्रूड यानी कच्चा तेल पस्त हो गया है। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव टूटकर जून 2017 के बाद के निचले स्तर पर आ गया है, जबकि अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) का दाम अगस्त 2016 के बाद के निचले स्तर पर आ गया है। इस कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को कच्चे तेल के दाम में करीब नौ फीसदी की गिरावट आई। ब्रेंट क्रूड के दाम में दिसंबर 2008 के बाद सबसे ज्यादा एक दिनी गिरावट आई है, जबकि डब्ल्यूटीआई के दाम में नवंबर 2014 के बाद की सबसे बड़ी एक दिनी गिरावट आई है।

कर्नाटक : नकदी निकलवाने के लिए जूझते नजर आए यस बैंक के ग्राहक

राजधानी बेंगलुरू के साथ ही पूरे कर्नाटक राज्य में यस बैंक के ग्राहकों को नकदी निकलवाने के लिए मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। बेंगलुरू में यस बैंक के सभी एटीएम में नकदी खत्म हो चुकी है। बैंक के एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर आईएएनएस को बताया, "बेंगलुरू में हमारी 37 शाखाएं हैं और कर्नाटक में 74 शाखाएं हैं। हम खाताधारकों के लिए अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान करते हैं।"

दिनभर बैंक और एटीएम पर ग्राहकों की लाइन लगी रही। मगर अधिकतर ग्राहकों को निराशा ही हाथ लगी, क्योंकि भीड़ इतनी थी कि कुछ घंटों के अंदर ही नकदी समाप्त हो गई।


पॉप-अप सेल्फी के साथ इंफिनिक्स एस-5 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च

ट्रांसन होल्डिंग्स के स्वामित्व वाली प्रीमियम स्मार्टफोन कंपनी इंफिनिक्स ने शुक्रवार को अपना सबसे सस्ता और बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन 'इंफिनिक्स एस-5 प्रो' पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ 9,999 रुपये में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर फोरेस्ट ग्रीन और वायलेट रंगों में 13 मार्च से उपलब्ध होगा।

इंफिनिक्स इंडिया के सीईओ अनीश कपूर ने एक बयान में कहा, "एक्स-5 प्रो के लॉन्च के साथ इंफिनिक्स फिर से एक प्रतिष्ठित ब्रांड साबित हुआ है, जो मौजूदा रुझानों पर ध्यान केंद्रित करता है और तकनीक को पसंद करने वाले लोगों की मांग को पूरा करता है।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia